November 22, 2024

अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘उदभव उत्सव 2023

0

मेसेडोनिया एवं किर्गिस्तान के राजदूत करेंगे शुभारम्भपद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह करेंगी पुरूस्कृत

संतोष सिंह तोमर

ग्वालियर।उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के तत्वावधान में सिंधिया कन्या विद्यालय एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के सहयोग से 26 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘उदभव उत्सव‘‘ का भव्य शुभारम्भ किर्गिस्तान के भारत में राजदूत ऑस्कर बैशीमोव तथा नार्थ मेसेडोनिया के राजदूत स्लोबोदान ऊजूनोव की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में विश्वविख्यात नृत्यांगना, राज्य सभा सांसद पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह विजेताओं को पुरूस्कृत करेंगी। उदभव उत्सव के विषय में जानकारी देते हुये उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष *तल्लिन, इस्टोनिया से, फोल्क डांस सोसाइटी कण्डाली से, शाह आलम मलेशिया से, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन से सेलंगोर एजुकेशन कल्चरल ग्रुप, बिशकेक किर्गिस्तान से फोल्कोर ग्रुप कॉहर एवं कैगाले श्रीलंका से सारसवी डांस इण्स्टीट्यूट* के दल ग्वालियर में अपने राष्ट्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियों के माध्यम से वैश्विक एकता का संदेश देंगे।

विभिन्न प्रांतों की दिखेगी झलक

विभिन्न देशों के अलावा देश के अनेक प्रांतों के कलाकारों की भी झलक दिखेगी। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के 28 दल भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य के साथ ही बैंड की प्रस्तुति के माध्यम से चैंपियनशिप की ट्राफी हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।*निकलेगा आकर्षक रंगारंग कार्निवाल*उदभव के सचिव दीपक तोमर एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की चैयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने बताया कि शुभारंभ 26 अक्टूबर को दोपहर दो बजे मौती पैलेस से भव्य एवं आकर्षक कार्निवाल निकाला जाएगा। इस दौरान देश-विदेश के कलाकार पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर ब्लास्टर म्यूजिक की धुन पर सड़क पर अपने-अपने देश और प्रदेश के नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। कार्निवाल बैजाताल से होता हुआ मोती महल से गुजरकर सिंधिया कन्या विद्यालय पहुंचेगा। शाम को राजदूतों की मुख्यातिथ्य में शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा।*ये होंगे कार्यक्रम*पहले दिन शुभारंभ समारोह में एस्टोनिया, मलेशिया, किर्गिजस्तान एवं श्रीलंका सहित देश के कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होगीं। 27 को सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में समूह नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होंगी। 28 को प्रातःकाल आठ बजे से विद्यालय में ही एकल एवं इंस्ट्रयूमेंटल समूहों की प्रस्तुतियाँ होगी। 28 को शाम पॉच बजे से ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम् के ओपन एयर थियेटर में भारतीय दलों के फाइनल राउण्ड की प्रस्तुतियाँ होगी। चयनित दलों की 29 को शाम पॉच बजे से सिंधिया कन्या विद्यालय में गाला नाइट में अन्तरराष्ट्रीय चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिये विदेशी टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान प्रस्तुतियां होंगी। समापन समारोह की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह विजयी प्रतियोगियों एवं दलों को पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगी।

यूट्यूब एवं फेसबुक पर होगा लाइव वेबकास्ट

कार्यक्रम सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, भारतीय जीवन बीमा निगम, जय मारूती गैस सिलेण्डर्स लिमिटेड, गोदरेज सोप्स, आई.कॉम (श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय स्मृति इण्टरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस) ऐकॉम हॉस्पिटेलिटीज, मैथिल स्टूडियो आदि के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का यूट्यूब एवं फेसबुक द्वारा सम्पूर्ण विश्व में लाइव प्रसारण लाखों लोग देखेंगे। आज की पत्रकारवार्ता में डॉ. केशव पाण्डेय, श्रीमती निशी मिश्रा, श्रीमती किरण भदौरिया, दीपक तोमर, सुरेन्द्र कुशवाह, आलोक द्धिवेदी, प्रवीण शर्मा, मनोज अग्रवाल, शरद सारस्वत, राजेन्द्र मुद्गल, डॉ आदित्य भदौरिया, शरद यादव, मोनू राणा, साहिल खान, शाहिद खान, शुभम राणा, आशु यादव, मूलचन्द रसैनिया, जगदीश गुप्त, अक्षत तोमर, प्रदीप बिसारिया, रामचरण चिढ़ार, वरूण सक्‍सैना, सुरेन्‍द्र श्रीवास्‍तव, हरीश पाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor