कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही विरोध तेज, पूर्व MLA अंतर सिंह दरबार ने खोला मोर्चा,

काँग्रेस की दूसरी सूची जारी हो चुकी है और आते ही इंदौर में इसका तेजी से विरोध होना शुरू हो गया है। टिकट काटने के बाद नाराज हो गए हैं नेता और अंतर सिंह दरबार ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया है और इसी गुस्से के कारण आज अंतर सिंह दरबार बगावती रैली निकालेंगे। इसी के साथ ही अंतर सिंह दरबार निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। पहली सूची के उम्मीदवारों का विरोध पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब दूसरी सूची आने पर बगावत के सुर और तेज हो गए हैं।
कौन है रामकिशोर शुक्ला
रामकिशोर शुक्ला का महू क्षेत्र में अपना एक अलग ही दबदबा है। शुक्ला भाजपा में रहने का अनुभव ले चुके हैं। बीजेपी को हमेशा यहां से 5 से 10 हज़ार की लीड चुनाव के समय में मिलती आई है। वहीं, भोपाल और इंदौर के टिकट के मामले में कांग्रेस ने पूरी तरह सेफ गेम खेला है।
महू विधानसभा का समीकरण
2 लाख 55 हजार मतदाताओं वाली महू विधानसभा सीट पर अब तक कांग्रेस ने 5 बार जीत दर्ज की है। वही बीजेपी केवल 3 बार ही जीत का मजा चखने में कामयाब हो सकी है। हालांकि इस विधानसभा सीट पर जीत और हार का अंतर काफी कम रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक और कांग्रेस के सीनियर नेता अंतर सिंह दरबार ने मंत्री उषा ठाकुर को मात्र 7 हजार 157 वोटों पर लाकर खड़ा कर दिया था।