भोपाल के मतदाताओं को जागरूक करने भोपाल कलेक्टर की अनूठी पहल।
Unique initiative of the Bhopal Collector to raise awareness among the voters of Bhopal.
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आज भोपाल कलेक्टर खिलाएंगे कौन बनेगा वोटर नंबर वन।
कार्यक्रम का आयोजन आज शाम 5:30 बजे डीबी मॉल भोपाल में, जुड़ेंगे शहर भर के मतदाता।
संतोष सिंह तोमर
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग की पहल पर प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ साथ मतदान का महत्व समझाने के लिए लगातार कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल कलेक्टर ने आज कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा वोटर नंबर वन कार्यक्रम आयोजित किया है। आज शुक्रवार को शाम 5:30 बजे भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में स्तिथ डीबी मॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भोपाल की आम जनता हॉट सीट पर बैठ सकेगी। कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह हॉट सीट पर बैठे लोगों से मतदाता जागरूकता से जुड़े प्रश्न करेंगे और सही जवाब देने वालों को दिवाली गिफ्ट हैंपर, डिस्काउंट कूपन और भाई दूज के दिन का मूवी टिकट ईनाम में दिया जाएगा। आज शाम 5:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम कौन बनेगा वोटर नंबर वन में शहर की आम जनता को बुलाने के लिए बाकायदा प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदाता इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें और मतदान के बारे में अपनी जागरूकता का परिचय दें, और दूसरों को भी जागरूक करने में सहयोगी बने।
तो इस मौके को चूकें नहीं, 10 नवंबर, यानी के आज शुक्रवार शाम 5:30 बजे एमपी नगर भोपाल स्थित डीबी मॉल पहुंचे और कलेक्टर भोपाल के सवालों का सामना करें और एक जागरूक मतदाता होने का सबूत देते हुए सवालों के सही जवाब दे और पाएं ढेरों इनाम।