मेसर्स कृपा बिल्डकॉन के पार्टनर पर 11लाख 95 हजार रुपए का लगा जुर्माना.
Kripa Buildcon’s partner has been fined Rs. 11,95,000.
Special Corrospondent.
कटनी। न्यायालय कलेक्टर कटनी के विचाराधीन प्रकरण दद्दा धाम कॉलोनीवासी विरुद्ध कॉलोनाइजर मेसर्स कृपा बिल्डकॉन में बंधकित संपत्ति के बंधक विलेख व बंधक निर्मुक्ति पर कर अपवंचन के प्रकरण में न्यायालय कलेक्टर आफ स्टाम्पस कटनी द्वारा कॉलोनाइजर मेसर्स कृपा बिल्डकॉन कटनी के पार्टनर संतोष पांडे एवं भवानी शंकर मिश्रा पर 11लाख 95 हजार 200 रूपए का जुर्माना किया गया है।
कलेक्टर अवि प्रसाद के पास पीड़ित पक्षकारों कॉलोनी वासियों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर पूरी गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शिकायत के सभी बिंदुओं की जांच कर निराकरण हेतु जिला पंजीयक की ओर आवश्यक कार्रवाई हेतु नस्ती भेजी गई ।
नस्ती के परीक्षण में कर अपवंचन के दस्तावेज पाए गए। जिसमें संबंधित कालोनाइजर द्वारा 100 रूपए के स्टांप पेपर में बंधक विलेख को नोटराइज कराया गया था। जबकि नियमानुसार इसे उस समय पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन कराया जाना था। जो कि कॉलोनाइजर द्वारा मेसर्स कृपा बिल्डकॉन द्वारा नहीं कराया गया ।जांच में जब यह कर अपवंचन का मामला सामने आया, तब न्यायालय कलेक्टर आफ स्टांप कोर्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर पेनाल्टी सहित कमी स्टांप शुल्क का आदेश पारित किया गया।
कर अपवंचन के इस प्रकरण में कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कार्रवाई की गई और मेसर्स कृपा बिल्डकॉन के पार्टनर संतोष पांडे एवं भवानी शंकर मिश्रा पर 11 लाख 95 हजार 200रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिसमें कमी स्टांप शुल्क 5लाख97 हजार 600रूपयेऔर अर्थ दंड पेनाल्टी 5 लाख 97हजार 600 रुपए शामिल हैं।