गेहू और बटरी का अवैध परिवहन करते दो वाहनो से 50 हजार से अधिक की मंडी शुल्क की हुई वसूली.
Market fee of more than 50 thousand rupees has been collected from two vehicles illegally transporting wheat and batteri.
कटनी! कृषि उपज मंडी कटनी अपडेट: गेहू और बटरी का अवैध परिवहन करते दो वाहनो से 50 हजार से अधिक की दाण्डिक मंडी शुल्क की हुई वसूली, कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वाहनों से गेहू , धान, बटरी आदि का जिले में बाहरी व्यापारियों द्वारा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों से 50 हजार रूपये से अधिक की दाण्डिक मंडी शुल्क की राशि वसूली गई।
कृषि उपज मंडी के सचिव राकेश कुमार पनिका ने बताया की गेहू का अवैध परिवहन करते वाहन क्रमांक यूपी 33 एटी 9844 और बटरी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक यूपी 90 एटी 0741 के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इन दोनों वाहनों में से एक में 235 क्विंटल गेहू और 30 क्विंटल बटरी का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया। दोनों वाहनों को मिलाकर 50 हजार 512 रूपये की दांण्डिक मंडी शुल्क वसूल कर जमा करायी गयी।
इस कार्यवाही में जांच दल के रूप में सहायक उपनिरिक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेन्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, अमित कुमार केशरवानी और हरिमोहन कौरव शामिल रहे।