अभियान के तहत यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने हेतु मंडला पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही
Under the campaign, Mandla Police’s awareness program and challan action to ensure 100 percent compliance with traffic rules
मंडला ! पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में अभियान चलाया जा रहा हैं। मंडला पुलिस के समस्त थानों द्वारा पिलियन राइडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार व चालकों द्वारा सीट बेल्ट धारण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन कराने एवं आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में मंडला पुलिस के समस्त स्थान द्वारा अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम तथा चालानी कार्रवाई की जा रही है। जागरूकता संबंधित पंपलेट/बैनर के माध्यम से लगातार लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की प्रयास कर रही हैं। थाना की पुलिस टीम द्वारा जगह जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर यातायात नियमों का पालन करने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है वहीं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन सवार एवं बिना सीट बेल्ट के सवारी चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। मंडला पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने हेतु बताया जा रहा है।