पूजित अक्षत के साथ सामूहिक संगठनों ने दिया राम प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण,
Along with revered Akshat, collective organizations invited Ram Pran Pratishtha,
- 22 जनवरी उत्सव की तरह मानने आमजन से को अपील
हरिप्रसाद गोहे
आमला । 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा एवं मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण आज आमला नगर में सभी हिंदू संगठनों द्वारा, एयर फोर्स गेट से होते हुए, मेन रोड बोड़खी से आमला गंज के मुख्य मार्गो में प्रत्येक दुकनदारो, व्यापारियों एवं आम-जन को पूजित अक्षत के साथ निमंत्रण दिया गया।
साथ ही सभी लोगो से आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को सभी उत्सव की तरह मनाये। यह राम मंदिर हम सभी सनातनियो की आस्था एंव भावनाओ का प्रतीक है, हम वह गौरान्वित पीढ़ी है जिन्हे यह अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन प्रभु श्री राम जी के जय घोष के साथ किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रोमी बिलगाये,राजु हारोडे़, यमुना यादव,मोहित ठाकुर,बजरंग दल के अंकित वायकर, गोलू सोनी, कमलेश मथलाने, मन सातनकर, विजय यादव, अनुराग डाफने राजा बोड़के एवं मातृ शक्ति की सिंधु देशमुख, माधुरी, नंदनी, शोभा देशमुख, आरती पाटिल,लाजवन्ती नागले आदि माताएं और बहने उपसथित रही।