मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद कथावाचक बन गए BJP के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव?
Did senior BJP leader Gopal Bhargava become a storyteller after being thrown out of the cabinet?
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/01/gopal_bhargava-1-1280x700-1-1024x560.jpg)
रहली ! गोपाल भार्गव का एक वीडियो सामने वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथावाचक की वेशभूषा में भजन गाते दिख रहे हैं. वे झूठी है माया, झूठी है काया भजन गा रहे हैं ! मंत्री पद की जिम्मेदारी जाते ही मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) भगवान की भक्ति में लीन होते दिखाई दिए. बीजेपी के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और रहली विधायक (Rahli MLA) गोपाल भार्गव लगातार सुर्खियों में हैं. अब सबसे सीनियर विधायक गोपाल भार्गव का एक वीडियो सामने वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथावाचक की वेशभूषा में भजन गाते दिख रहे हैं. भगवा चोला ओढ़े हुए गोपाल भार्गव ने माथे पर चंदन का टीका लगा रखा है और झूठी है माया, झूठी है काया भजन गा रहे हैं.
कई बार छलक चुका है दर्द
गोपाल भार्गव 9 बार के विधायक हैं. वे पिछली भाजपा सरकार में 18 साल मंत्री रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनने के दौरान उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया था, चुनाव प्रचार के दौरान वह मुख्यमंत्री पद के लिए भी दावा कर रहे थे लेकिन फिर इस बार उन्हें कैबिनेट में भी जगह नहीं मिल पाई है. मंत्रिमंडल से बाहर होने के बाद कई बार गोपाल भार्गव का दर्द छलक चुका है.