विज्ञान प्रदर्शनी देख हर्षित हुए बच्चे पालक
Children and parents were happy to see the science exhibition
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! शैक्षणिक क्षेत्र में अपने नए आयाम रचते हुए स्थानीय सेंट थॉनस मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल मे सफलतम दुसरे वर्ष में विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अतुलनीय कार्य किया है ।
मॉडलो की विशेषता से किया अवगत
प्रदर्शनी अवलोकन करते हुये कई पालको ने बच्चों से मॉडल या रेखाचित्रों के संबंध में जानकारी भी लेते नजर आये और संतुष्ट भी हुये ‘ इसे देखते हुये लगा कि स्कूल का प्रयास सफल हुआ । स्कूली बच्चों ने शिक्षको के मार्गदर्शन में विज्ञान ‘ गणित ‘ साविज्ञान विषयो के चुनिंदा माँडल प्रोजेक्ट रेखाचित्र बनाकर अपनी उभरती प्रतिभा का परिचय दिया है । स्कूल प्राचार्य जीनू प्रकाश थॉमस ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिला था इस वर्ष भी कुछ अच्छा करने का बच्चो ने प्रयास किया है ।और हमारा प्रयास आप सभी पालको के उत्साह से जुड़ा रहता है । पालको सहित अन्य स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन – – स्कूल में विज्ञान प्रदेशनी के अवलोकन हेतु अन्य स्कूल के बच्चे पालक सहित आये और हर्ष व्यक्त किया । स्कूली बच्चों ने अलग अलग विषयों पर चलित – अचलित मॉडलो एवं रेखाचित्रो के माध्यम् से विषयों को प्रदर्शित कर समझाने की दिशा मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर संस्था के मैनेजर प्रकाश थॉमस सहित शिक्षको ने सभी का आभार माना ।