निर्धारित लक्ष्य के करीब ग्राम पंचायत कनोजिया स्टॉल लगा ग्रामीणों के जोड़े जा रहे आयुष्मान योजना में नाम, निर्मित कार्डो का भी किया जा रहा वितरण
Gram Panchayat Kanojia close to the set target
350 में से 240 पात्र हितग्राहियों को मिल चुका योजना का लाभ ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । जनपद पंचायत आमला अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दिनों सरकार की आयुष्मान योजना का ग्रामीण पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाए जाने मैदानी आमला पूर्णतः मुस्तैदी से कार्य कर रहा है । ग्राम पंचायत स्तरीय निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक,आशा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी ग्राम में निवासरत आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हे सरकार की आयुष्मान योजना से लाभान्वित कर रहे है । मुहिम अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कनोजिया में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्टॉल लगा पात्र हितग्राहियों के नाम आयुष्मान योजना में जोड़ लोगो को शासन की योजना से लाभान्वित किया गया । ग्राम पंचायत सचिव गणपति अलोने बताया ग्राम पंचायत कनोजिया में निर्धारित लक्ष्य अनुसार 350 पात्र हित ग्राहियो को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाना है । आज दिनांक तक 240 लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया । वहीं जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनकर
तैयार हो गए उन्हें कार्डों का वितरण भी किया जा रहा है । शेष बचे पात्र हितग्राहियों को भी जल्द आयुष्मान योजना से जोड़ लक्ष्य पूर्ण किया जाएंगा ।
इन्होंने क्या कहा
उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर ग्राम पंचायतों में आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जा रहे है । पात्र हितग्राही ग्राम सचिव से संपर्क कर आयुष्मान योजना में अपना नाम जुड़वा सकता है
संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला ।