नगर पालिका की मनमानी के चलते सालों से बंद पड़ा शौचालय सिविल अस्पताल में मरीज हो रहे परेशान
Due to the arbitrariness of the municipality, the toilet has been closed for years and the patients in the civil hospital are getting worried.
विशेष संवाददाता
मुरैना। अंबाह नगर पालिका परिषद द्वारा सिबिल अस्पताल में शौचालय बनाया गया था जो कि सालों से बंद पड़ा है ग्रामीण लोग दूर दूर से आते हैं ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड़ता है जब नगर पालिका ने बनाया है शौचालय तो उसे बंद करके क्यों रखा गया है लाखों की खर्च करके यह निर्माण किया गया है तो किस लिए सरकार का पैसा फालतू उड़ाने के लिए नगर पालिका ने कसम खा रखी है एक और स्वच्छता का अभियान लाखों पहले करोड़ों रुपए उड़ाए गाड़ी कबाड़े में पड़ी हुई है और नगर पालिका उन गाड़ियों को नीलाम करके नया भी ले सकते हैं पर प्राइवेट गाड़ियों से काम कराया जा रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी ना तो उन्हें बाजार की चिंता है ना ही क्षेत्र की उन्हें तो सिर्फ अपने ऑफिस में बैठ जाना बस जनता परेशान होती है तो होती रहे जब नगर पालिका ने दो-दो टॉयलेट बनाए हुए हैं तो एक को बंद करके क्यों रखा गया है जबकि उसके बगल से ओपीडी इमरजेंसी वार्ड बना हुआ है मरीज जाएं तो कहां जाएंगे सालों पहले बने हुए लाखो रुपए की लागत से इस शौचालय को नगरपालिका द्वारा बंद रखा गया है और शायद कागज में कोई कर्मचारी नियुक्त भी हो और सरकार से इसकी तनखा भी ले रहा हो इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है