बीजेपी में जाने के सवाल पर कमलनाथ ने नहीं किया इनकार; बोले- आप उत्साहित क्यों?.. बता दूंगा
Kamal Nath did not deny the question of joining BJP; Said- Why are you excited?..I will tell you
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं।
दिल्ली पहुंचने पर कमलनाथ ने बीजेपी में जाने के मीडिया के सवाल पर इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा’
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों का भाजपा में जाना लगभग तय ही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- ‘ये खबरें निराधार हैं। क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए।
हाइलाइट्स
- कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें।
- दोनों शनिवार को दिल्ली पहुंचे। बीजेपी में जाने के सवाल पर नहीं किया इंकार।
- कमलनाथ ने मीडिया से कहा- ऐसा कुछ होगा तो आपको पहले सूचित करूंगा।
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीसीसी दफ्तर पहुंचे। कहा- ये खबरें निराधार।
- दिग्विजय सिंह बोले- कमलनाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए।