एक्टिव कार्यकर्ताओं को मिलेगी जिम्मेदारी, सक्रिय नहीं रहने वाले होंगे बाहर: जीतू,
Active workers will get responsibility, those who are not active will be out: Jitu
- नाथ बोले : संगठन जितना होगा मजबूत, उतनी बड़ी होगी जीत
- कार्यकर्ताओं को केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ ही बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को घर-घर तक पहुंचाने की सौंपी जिम्मेदारी
- लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा पर कांग्रेस की बैठक
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस में बैठक हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने पर मंथन हुआ। वीसी के बैठक में शामिल हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पदाधिकारी चुनाव के लिए कमर कस लें, उन्होंने कहा कि संगठन जितना मजबूत होगा। लोकसभा चुनाव में जीत भी उतनी बड़ी होगी। कार्यकारिणी के गठन पर जीतू पटवारी ने कहा कि एक्टिव कार्यकताओं को संगठन में काम करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही सक्रिय नहीं रहने वालों को बाहर किया जाएगा। जीतू ने स्पष्ट किया उनकी टीम में युवाओं की संख्या ज्यादा होगी। बैठक में मंडलम-सेक्टर, ब्लॉक, जिला अध्यक्ष और प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, विभाग के प्रमुख वर्चुअली जुड़े।
बैठक को पूर्व सीएम कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संबोधित किया। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर जनता से संपर्क करने को लेकर चर्चा हुई। इसमें कार्यकतार्ओं को केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ ही बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को घर-घर तक पहुंचाने को कहा गया। साथ ही सभी कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों को राहुल की न्याय यात्रा में एकजुटता के साथ शामिल होने के लिए कहा गया। बैठक में राहुल की रैली में पांच से छह जिलों के कार्यकतार्ओं शामिल होंगे।
प्रदेश में पांच दिन रहेगी यात्रा
- राहुल की यात्रा दो मार्च से छह मार्च तक प्रदेश में रहेगी। यह दो मार्च को प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा मुरैना होते हुए ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, धार होते हुए झाबुआ से गुजरेगी। इस दौरान तीन सभाएं और ग्वालियर, गुना, राघौगढ़ और उज्जैन आदि जगह पर राहुल रोड शो करेंगे।
यात्रा न्याय के लिए संघर्ष की यात्रा : पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता यात्रा से जुड़ें। चुनाव और यात्रा को लेकर प्लानिंग हुई है। राहुल गांधी की यात्रा देश को जोड़ने और न्याय के लिए संघर्ष करने की यात्रा है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक में बूथ स्तर तक चर्चा हुई। वहीं, प्रत्याशी चयन को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा पार्टी में अनुशासन को लेकर चर्चा हुई।