सैलाना विधायक पर एक करोड़ वसूली के आरोप
Sailana MLA accused of extorting Rs 1 crore
- डोडियार के खिलाफ सैलाना थाने में केस दर्ज, विधायक ने बताया षड्यंत्र
भोपाल। रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा से निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ सैलाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन पर 323, 294, 506, 327, 384, 34 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, उन पर डॉक्टर द्वारा 1 करोड़ रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद वह लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए थे।
बता दें कि क्लीनिक और मेडिकल स्टोर चलाने वाले डॉक्टर तपन ने विधायक पर 1 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था। इसके लिए डॉक्टर ने वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 19 फरवरी को विधायक ने बुलाकर उनसे यह रकम मांगी थी। जिसे विधायक द्वारा खारिज कर दिया गया था। साथ ही यह कहा गया था कि यह मेरे विरोधियों का षड्यंत्र है और अपने क्षेत्र में वह कोई भी गैर कानूनी काम नहीं होने देंगे।
हो सकती है गिरफ्तारी
वहीं, अब मामले में उन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होने के चलते अब उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। बता दें कि कमलेश्वर डोडियार यहां से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले इकलौते विधायक हैं जोकि भारत आदिवासी पार्टी के नेता हैं। सोशल मीिडया पर पैसे मांगने का एक कथित वीिडयो भी वायरल हुआ था, जिसकी जांच चल रही है।