केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना प्रत्याशी बनते ही मूँगावली अशोकनगर बदरवास को मिली रेलवे को बड़ी सौग़ात
As soon as Union Minister Jyotiraditya Scindia became Guna candidate, Mungawali Ashoknagar Badarwas got a big gift for the Railways.
संतोष सिंह तोमर
गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र गुना से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए है । हालाँकि वह लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण व केंद्र एवं राज्य सरकार से विकास योजनाओं को गुना लाने का प्रयास कर रहे थे । पहले पास्पोर्ट केंद्र व आगरा तक हाईवे लाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई, हाल ही में उन्होंने शिवपुरी और गुना में हवाईअड्डों के निर्माण की भी घोषणा की थी और आज रेलवे विभाग द्वारा बड़ी सौग़ात गुना लोकसभा क्षेत्र में लाने का काम भी उन्होंने किया है। बड़ी और लम्बी दूरी वाली कई ट्रेन अब इन स्टेशन पर रुकेंगी:
- 12390 MGR CHENNAI-GAYA EXPRESS अब चंद्रा फ़ोर्ट रुकेगी
•VISAKHAPATNAM -BHAGAT KI KOTHI EXPRESS – अशोक नगर रुकेगी
20482
- TIRUCHIRAPPALLI -BHAGAT KI KOTHI HUMSAFAR EXPRESS – मूँगावली रुकेगी
19053/ 19054 - SURAT-MUZAFFARPUR EXPRESS – मूँगावली रुकेगी
2097 t /20972 - UDAIPUR-SHALIMAR EXPRESS – मूँगावली रुकेगी
- 182O7 /18204 DURG-AJMER EXPRESS – मूँगावली रुकेगी
•20961/20962 UDHNA-BANARAS EXPRESS – बदरवास रुकेगी - 22193 / 22t94 DAUND-GWALTOR EXPRESS – बदरवास रुकेगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कई समय से लम्बी दूरी विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन को ग्वालियर – चम्बल संभाग के स्टेशन पर रुकवाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। अब गुना क्षेत्र के निवासियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के दूर बड़े स्टेशन जाना नहीं पड़ेगा जिनसे क्षेत्र की जनता को बड़ी सुलभता मिलेगी।