समर कैंप से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा निखरती है: निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ
Summer camp enhances the sports talent of players: Niranjan Police Station Incharge RPF
हरिप्रसाद गोहे
आमला। समर कैंप के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से खिलाड़ी न केवल खेलो की बारीकियां सीखते है बल्कि श्रेष्ठ प्रशिक्षको के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है उक्त आशय के विचार हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ रेलवे आमला ने समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए।खेल एवं युवक कल्याण विभाग मप्र शासन द्वारा श्री निश्चल झारिया जी पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश पर समर कैंप का आयोजन रेलवे स्टेडियम रेलवे कालोनी आमला में शुरू हुआ।आज शुभारंभ के अवसर पर हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ रेलवे आमला मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय जी उपस्थित थे।साथ ही समर कैंप के सूत्रधार रामनारायण शुक्ला ब्लाक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग आमला उपस्थित थे।अन्य अतिथियों में समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा,रेलवे इंस्टिट्यूट के सतीश मीणा,कमल हुरमाडे,ओमप्रकाश निरापुरिया,प्रेमनाथ प्रेम बाबा,संदीप कारे,सुरेश सागर,गोपाल खतारे,सुनील सोनी आदि उपस्थित थे।
समर कैंप की जानकारी देते हुए रामनारायण शुक्ला ने बताया की इस समर कैंप में खो खो,हाकी सहित अन्य खेलो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।एक माह का प्रशिक्षण रहेगा यह प्रशिक्षण निःशुल्क है तथा प्रशिक्षण उपरांत विभाग द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।यह कैंप रेलवे स्टेडियम रेलवे कालोनी आमला 9 मई से 9 जून तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ओर शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा।
इच्छुक खिलाड़ी इसमें जरूर भाग ले।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र उपाध्याय ने कहा की इस प्रकार के खेलकूद के आयोजन के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर मिलते है।ओर खेलो के माध्यम से वे अपना कैरियर भी संवारते है।कार्यक्रम को मनोज विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।आभार प्रदर्शन शुक्ला ने किया।