अंडमान एक्सप्रेस में रखे लावारिस बैग में आर, पी, एफ को मिली 85,800 रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब
R, P, F found English liquor worth Rs 85,800 in the unclaimed bag kept in Andaman Express.
R, P, F found English liquor worth Rs 85,800 in the unclaimed bag kept in Andaman Express.
- मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्ग दर्शन में आरपीएफ खुफिया शाखा ने की कार्यवाही।
- 34/1 के तहत मामला कायम कर जांच में लिया ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर के निर्देश एवं मार्ग दर्शन में इन दिनों आर पीएफ पोस्ट थाना आमला की टीम निरीक्षक आरपीएफ थाना आमला हरीमोहन निरंजन के मार्ग दर्शन में यात्री सुरक्षा को दृष्टिगत रख समय समय पर जन जागरूकता अभियान चला आमजन को जागरूक कर सुरक्षित रेल यात्रा करने आर पी एफ की आमला अपील कर रही है । वहीं श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक्त /आर पी एफ/नागपुर एवं निरीक्षक आमला के मार्ग दर्शन मे अपराध खुपिया शाखा इन दिनों चलित ट्रेन में धर पकड़ अभियान चला कार्यवाही कर रही है। जिन्हे यात्री ट्रेन अंडमान एक्सप्रेस में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता मिली है।थाना आरपीएफ आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 02/06/2024 को श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/आर. पी.एफ./ नागपुर एवं निरीक्षक आमला के मार्गदर्शन में अपराध ख़ुफ़िया शाखा आमला के उपनिरीक्षक बदन सिंह मीना ,आरक्षक विकास कुमार , आर पी एफ पोस्ट आमला के प्रधान आरक्षक अमित गोहें, आरक्षक गुड्डू कुमार द्वारा आमला से गाड़ी क्रमांक 16032 अंडमान एक्स. में अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु रवाना होकर उक्त ट्रेन को चेक करने पर कोच S/6 में सीट न 55-56 के नीचे रखे ट्रॉली बेग, पिट्टू बेग, केरी बेग लावारिस संदिग्ध अवस्था में दिखाई देने पर पूछताछ किया तो किसी भी यात्री ने अपना होना नहीं बताने पर उक्त शराब से भरे बेगों को ट्रेन के पांडुरना स्टेशन रुकने पर उतार कर पांडुरना से ट्रेन नंबर 12721 दक्षिण एक्स से आरपीएफ थाना आमला लेकर आये जहाँ सभी बेगों को खोकर देखने पर उसमें (1) 750ML की 04 नग अंग्रेजी शराब Blender Pride की बोतल जिसकी कुल कीमत 5200/-रुपये (2) 750 ml की 08 नग रेड लेवल की बोतल जिनकी कुल कीमत 20800/- रूपए (3) 750 ml की 08 नग ब्लेक एंड व्हाईट जिनकी क़ीमत 20800/- रुपए (4) 180 ml 60 नग की क़ीमत 39000/ रुपए पाया गया, कुल अंग्रेज़ी शराब की 20+60 नग बोतल जिनकी कुल क़ीमत 85.800/- रूपए हैं मामला शराब तस्करी पाए जाने पर अंग्रेजी शराब को अग्रिम उचित कानूनी कार्यवाही हेतु आरपीएफ़ पोस्ट आमला द्वारा राज्य उत्पादन शुल्क आमला को सुपुर्द करने पर मामले में अपराध क्रमांक 43 /2024u/s 34(1) क के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया।