November 21, 2024

राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर वीरप्पा मोइली ने पार्टी से की मांग

0

Veerappa Moily demands from the party to make Rahul Gandhi the Leader of Opposition

Veerappa Moily demands from the party to make Rahul Gandhi the Leader of Opposition

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि यह सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज है कि उन्हें (राहुल गांधी) विपक्ष का नेता बनाया जाए। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा हमारी मांग रही है कि राहुल गांधी आगे आएं और पार्टी संभालें लेकिन अंतिम फैसला नेतृत्व का है। इस बैठक में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष का नाम तय किया जा सकता है।

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष का नाम तय किया जाएगा। कांग्रेस के कई नेताओं ने कहना है कि राहुल गांधी को विपक्ष नेता बनाया जाए।

बैठक में मौजूद हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता
बैठक में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में प्रदर्शन को लेकर भी मंथन होने की उम्मीद है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) समेत अन्य CWC के सदस्य शामिल हुए।

राहुल गांधी पार्टी संभालें: कांग्रेस नेता
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा,”यह सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज है कि उन्हें (राहुल गांधी) विपक्ष का नेता बनाया जाए।” पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, “हमारी मांग रही है कि राहुल गांधी आगे आएं और पार्टी संभालें लेकिन अंतिम फैसला नेतृत्व का है।

‘राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभालना ही होगा’
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, “उन्हें नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभालना ही होगा। आखिरकार, लोग उन्हें वहां चाहते हैं। भारत टीम और कांग्रेस के लोग भी उन्हें वहां चाहते हैं।”

नरेंद्र मोदी 5 साल तक प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे: गौरव गोगोई
बैठक में शामिल होने पहुंचे जोरहाट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “अगर आप उत्तर प्रदेश में मतदान को देखें तो लोगों ने नरेंद्र मोदी को नकार दिया है। रायबरेली का अंतर वाराणसी के अंतर से ज़्यादा है। नरेंद्र मोदी 5 साल तक प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है। हालांकि, रिजल्ट सामने आने के दो दिन बाद एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस में शामिल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor