जल्द हो शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के भवन का निर्माण
Construction of Government Girls Education Complex building should be done soon
![Construction of Government Girls Education Complex building should be done soon](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/06/Construction-of-Government-Girls-Education-Complex-building-should-be-done-soon-3.jpeg)
Construction of Government Girls Education Complex building should be done soon
Construction of Government Girls Education Complex building should be done soon
- आमला बोरदेही मार्ग पर जमदेहीखुर्द के समीप भवन निर्माण की मांग ।
सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । ब्लॉक में तीन वर्ष पहले अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए कन्या शिक्षा परिसर मंजूर हुआ है । वर्तमान में किराए के भवन में कन्या शिक्षा परिसर संचालित हो रहा है। आमला ब्लॉक के जनप्रतिनिधि और आदिवासी वर्ग के लोग कन्या शिक्षा परिसर के लिए भवन की मांग कर रहे है। साथ ही भवन निर्माण के लिए जमदेहीखुर्द के समीप पड़ी खाली शासकीय भूमि को उपर्युक्त बता रहे है।
आज शनिवार सरपंच संघ के अध्यक्ष सुखराम उइके, तथा ग्राम पंचायत जमदेहीखुर्द की सरपंच सुखवती उइके के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और आदिवासी वर्ग से जुड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आमला को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि आमला बोरदेही मार्ग पर जमदेहीखुर्द के समीप 19 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि रिक्त पड़ी हुई है। इस भूूमि पर कन्या शिक्षा परिसर का भवन बनाया जाए।
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/06/Construction-of-Government-Girls-Education-Complex-building-should-be-done-soon.jpeg)
ज्ञापन सौंपते समय जनपद सदस्य धरमती कुमरे सीमा रतन धुर्वे, सरपंच झागु धुर्वे, गणेश गोहे, पार्वती धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे, रेवती गंगारे, उपसरपंच रूखमेश उइके, जितेन्द्र शर्मा, अनिल इवने, अर्जुन उइके, रतन धुर्वे, रोहित बामने, चिंटूलाल धुर्वे,शंकर उइके, अनिता उइके, पुनेशिया बाई पन्द्राम, गुन्ताबाई पन्द्राम, मुन्नीबाई उइके, पूजा उइके, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/06/Construction-of-Government-Girls-Education-Complex-building-should-be-done-soon-2-768x1024.jpeg)
जल्द बने भवन
ज्ञापन सौंपने के बाद जमदेहीखुर्द की सरपंच सुखवंती इमरत उइके ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है कि जल्द से जल्द कन्या शिक्षा परिसर का भवन बने। जमदेहीखुर्द के पास एक बड़ा भू-भाग खाली है शासकीय है सुविधाजनक है यंही पर भवन का निर्माण होना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों के जनप्रतिनिधियों ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।