अभियान हरियाली और रास्ता :- शहर की सड़को के किनारे हरियाली लाने प्रदितिशील व्यापारी संघ चला रहा वृक्षारोपण अभियान
Greenery and departure campaign:- Greenery along the city roads, Natural Trade Association launched tree plantation campaign
- रोपित पौधे लेने लगे पेड़ का आकार
हरिप्रसाद गोहे
आमला । प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला द्वारा बीते चार वर्षो से सतत जारी वृक्षारोपण का यह अभियान अब मुहूर्त रुप लेने लगा है । संगठन के बेहतर एवं सफल प्रयासों से शहर की मुख्य सड़कों के किनारे रोपित पौधो ने अब पेड़ का रूप लेना शुरू कर दिया है । संगठन का उद्देश्य अब सड़को के किनारे हरियाली लाना है । जिसके लिए संगठन से जुड़े कार्यकर्ता अध्यक्ष अनिल सोनी के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी शहर में हरियाली और रास्ता अभियान चलाकर सड़को के किनारे वृक्षा रोपण कर हरियाली लाने पहल कर रहे है । संगठन द्वारा जारी वृक्षारोपण अभियान की नगर में प्रशंशा हो रही है । संगठन से जुड़े यशवंत चडोकार से प्राप्त जानकारी अनुसार
विगत 4 वर्षों से लगातार प्रगतिशील व्यापारी संगठन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण को संतुलित करने हेतू सड़क के विभिन्न मार्गों के किनारे पर वृक्षारोपण करता आ रहा है । प्रकृतिसेवा के इस क्रम में इस वर्ष भी संगठन द्वारा सड़क के किनारो पर वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें नीम, बादाम गुलमोहर, आम, लक्ष्मीतरु के पौधे शहर के रतेडा रोड, कोर्ट परिसर के सामने, जंबाडा रोड पर लगाए गए। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ,सचिव सुभाष देशमुख, संरक्षक जयंत सोनी ,राजीव मदान चंद्रशेखर सोनी यशवंत चढ़ोकार ,राजेंद्र उपाध्याय, देवेंद्र सिंह राजपूत ,दिलीप चौकीकर, संतोष राठौर, राजेश धोटे , कपिल सिसोदे सहित कई सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर
पौधे लगाए एवं इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया । संघ द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधे अब शहर के विभिन्न भागों में अपनी कहानी स्वयं कह रहे है, विगत वर्षों में प्रगतिशील व्यापारी संघ द्वारा लगाए ये पौधे अब वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है एवं शहर का सौंदर्य बढाते हुए लहलहाने लगे हैं।
आने वाले कल में निश्चित ही ये पौधे पर्यावरण की शुद्धता के साथ पृथ्वी पर बढ़ रहे तापमान से हम सबकी रक्षा करेंगे, थोड़ा ही सही लेकिन यदि सब मिलकर प्रयास करें और प्रत्येक व्यक्ति पांच पौधे लगाए तो पर्यावरण के स्वरूप को जरूर बदला जा सकता है। इस अवसर पर संघ द्वारा कहा गया कि प्रगतिशील व्यापारी संघ तो प्रकृति सेवा के लिए संकल्पित तो है ही,और आने वाले वर्षों में भी संघ द्वारा हरियाली व पर्यावरण हेतू प्रयास किये जाते रहेंगे, पर यही अपील हम सभी नागरिकों से भी करते है, सभी शहरवासी अगर पौधे लगाकर उनके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहें तो बहुत जल्द सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे, एवं हमारा आमला वापस उसी रूप में आ जायेगा जैसा कुछ दशक पहले वो अपनी हरी-भरी तासीर के लिए जाना जाता था ।
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post