इंदिरा सागर डैम के 12 और ओम्कारेश्वर बांध के खुले 9 गेट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
12 gates of Indira Sagar Dam and 9 gates of Omkareshwar Dam opened, administration issued alert
नर्मदा नदी के ऊपरी कछार में लगातार बारिश की वजह से अपस्ट्रीम के बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. पानी छोड़े जाने के कारण इंदिरा सागर बांध का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. बांध का लेबल बनाए रखने के लिए इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले गए हैं. इंदिरा सागर जलाशय में कुल 3994 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज किया जाएगा. इंदिरा सागर के साथ ही ओंकारेश्वर डैम के भी 9 गेट खोलकर 2000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है.
एनएचडीसी के अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए आज लगभग 4 बजे इंदिरा सागर बांध के लगभग 12 गेट खोले गए हैं. इनमें 6 गेट 1 मीटर और 6 गेट आधा मीटर खोल कर 2154 क्यूमेक्स और विद्युतगृह से 1840 क्यूमेक्स यानी कुल 3994 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. इसी तरह ओंकारेश्वर डैम से भी 9 गेट खोलकर 2000 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है.
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के खुले गेट
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के गेट खोलने से नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम में पानी तेजी से बढ़ेगा. खंडवा जिला प्रशासन ने निचली इलाकों में अलर्ट जारी किया है. नाविकों और श्रद्धालुओं को भी नर्मदा घाटों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गयी है. खरगोन, बड़वानी, धार ओर देवास के क्षेत्रों में बारिश होने से प्रशासन भी स्थिति पर नजरें बनाये हुए है.
आसपास के इलाकों में जारी किया गया अलर्ट
खंडवा के एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि बांध से पानी छोड़ जाने के पहले सायरन बजाकर अलर्ट जारी किया जाता है. उसके पहले पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को भी इत्तेला दी जाती है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पानी बढ़ता है प्रशासन की टीम भी अलर्ट मोड में आ जाती है. वर्तमान में गेट खोले जा रहे हैं. हम ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए हैं.
Nem sei como vim parar aqui mas achei ótimo esse post não sei quem você é mas com certeza você está indo para um blogueiro famoso se ainda não o é.