केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, चौहान ने बताया ऐसे होंगे किसान मालामाल?
Big announcement by Union Agriculture Minister, Chauhan told how farmers will become rich?
भोपाल ! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्याज के दाम में इजाफा नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास प्याज का बंपर स्टॉक है. सरकार जरूरत पड़ने पर स्टॉक से प्याज की आपूर्ति करेगी. आज (शुक्रवार) केंद्रीय मंत्री भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने सोयाबीन का मिनियम सपोर्ट प्राइज तय किर दिया है. पॉम आयल आने के कारण सोयाबीन की कीमत कम हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों के लिए भी अच्छी खबर सुनाई.
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि बासमती का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइज समाप्त कर दिया गया है. गैर बासमती पर भी सरकार ने प्रतिबंध हटाया है. उन्होंने कहा कि खाद्य तेल के उत्पादन में 10 मिलियन टन का फर्क है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के पास प्याज का बंपर स्टॉक है. जरूरत पड़ने पर सरकार स्टॉक से प्याज रिलीज करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव में बीजेपी जीत रही है. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
किसानों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री ने क्या दी खुशखबरी?
शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में भी बीजेपी को जनता का समर्थन मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगायेगी. हरियाणा में विधानसभा के चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे. मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार को किसानों का हितैषी बताया. उन्होंने खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार कृषि के विकास और किसानों के हित में दो नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. पीएम कृषि विकास योजना और कृषि उन्नत योजना से किसानों को लाभ मिलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने और किसानों की उन्नति के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है.