‘ठग लाइफ’ की शूटिंग के दौरान मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज हुए घायल
Union Tribal (State) Affairs Minister and Betul-Harda-Harsud MP
साउथ
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फेमस फिल्ममेकर मणिरत्नम और कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' में अहम भूमिका निभाने वाले मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज को शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई। सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए एक हाई-रिस्क स्टंट सीक्वेंस करते समय जोजू के बाएं पैर की हड्डी टूट गई। कथित तौर पर, स्टंट सीक्वेंस में हेलिकॉप्टर शामिल था, जिसके कारण उन्हें चोट लगी। शूटिंग पुडुचेरी में हो रही थी, लेकिन घायल होने के बाद वो कोच्चि लौट आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोच्चि आने के बाद Joju George को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे कराया गया। डॉक्टरों ने पाया कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर गया है, इसलिए प्लास्टर चढ़ाना पड़ा। उन्हें अगले कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है। 46 साल के जोजू जॉर्ज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिख रहा है और वो छड़ी के सहारे चल रहे हैं।