चेन्नईयिन एफसी ने युवा फारवर्ड गुरकीरत सिंह से करार किया
![Government Ambedkar College: Youth Congress Amla submitted a memorandum](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240806-WA0031-1024x461.jpg)
Government Ambedkar College: Youth Congress Amla submitted a memorandum
चेन्नई
चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए प्रतिभावान युवा फारवर्ड गुरकीरत सिंह के साथ करार किया है। गुरकीरत आगामी सत्र के लिए चेन्नईयिन से करार करने वाले आठवें खिलाड़ी हैं। मैदान में बाएं छोर से खेलने की क्षमता रखने वाले पंजाब के 20 साल के गुरकीरत दो साल के करार पर मुंबई सिटी एफसी से चेन्नईयिन एफसी से जुड़े हैं। वह 2026 तक क्लब के साथ रहेंगे। गुरकीरत ने मुंबई सिटी एफसी के साथ आईएसएल में पदार्पण किया और वह 2023 में आईएसएल लीग शील्ड और 2024 में आईएसएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।