July 2, 2025

उन्‍नाव हादसा: 18 लोगों की मौत पर CM योगी ने गहरा दुख जताया

0

उन्‍नाव

उन्‍नाव में लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह टैंकर से टक्‍कर के बाद स्‍लीपर बस सवार 18 लोगों की मौत पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दुख जताया है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूंं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। सीएम योगी ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने को कहा है। उधर, प्रशासन दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त की कोशिशों में जुटा है। अब तक दो मृतकों की पहचान की जा सकी है। इसके साथ ही प्रशासन ने 19 घायलों की एक सूची भी जारी की है।

बता दें कि बिहार के मोतिहारी जिले से मंगलवार की शाम पांच बजे एक स्‍लीपर बस दिल्‍ली के भजनपुरा के लिए रवाना हुई थी। बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब यह बस उन्‍नाव जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा -लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर गढ़ा गांव के पास पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि बस का ड्राइवर काफी लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था। उसने दूध के टैंकर को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की। इस कोशिश में बस टैंकर से जा टकराई। टक्‍कर में बस का करीब आधा हिस्‍सा बीच बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। बस और टैंकर दोनों एक्‍सप्रेस वे पर पलट गए। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम ने अधिकारियों को दिया ये आदेश
इस बड़े सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। उन्‍होंने अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों के इलाज की समुचित व्‍यवस्‍था करने का निर्देश दिया है। मुख्‍यमंत्री ने अपने एक्‍स अकाउंट में एक पोस्‍ट में लिखा- ' 'जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''

इन मृतकों की हुई शिनाख्‍त
हादसे में मारे गए लोगों में एक बच्‍चा, तीन महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। इन लोगों की शिनाख्‍त हुई-  

1-बिहार प्रांत जिला शिवगढ के ब्लाक रोड नगर पंचायत सेवपुर वार्ड नंबर 3 के रहने वाले दीपक कुमार (27) पुत्र लाखन लाल साहा
2-बिहार जिला शिवगढ़ के लालगढ़ छावनी मकसूदपुर वार्ड नंबर 8 के रहने वाले शिव दयाल पंडित (28) पुत्र कामेश्वर पंडित
3-बिहार जिला मोतीहारी के केनारा गांव निवासी मोहम्मद अशफाक आलम (45) पुत्र मोहम्मद सफी उल्लाह
4-बिहार जिला मोतीहारी के केनारा गांव निवासी मुनचुन खातून (38) पत्नी मोहम्मद अशफाक
5-बिहार जिला मोतीहारी के केनारा गांव निवासी मोहम्मद सुहेल (3) पुत्र मोहम्मद अशफाक
6-बिहार जिला मोतीहारी के केनारा गांव निवासी गुलनाज (13) पुत्री मोहम्मद अशफाक
7-बिहार जिला मोतीहारी निवासी मोहम्मद एलियास (35) पुत्र मोहम्मद सफीउल्लाह
8-बिहार जिला मोतीहारी निवासी कमरून निशा (30) पत्नी मोहम्मद एलियास
9-बिहार जिला मोतीहारी के मुरदाचक पीएस पिपरा कोठी निवासी सलीम (28) पुत्र मोहम्मद असलम
10-बिहार जिला शिवगढ़ फुलकहन के रामपुर केशो वार्ड नंबर 6 निवासी मुर्तजा (53) पुत्र मोहम्मद जैनुल हक
11-बिहार जिला शिवगढ़ थाना पिपरारी के पकरी गांव निवासी भरत राय (45) पुत्र राम विजय राय
12-बिहार जिला सीतागढ़ी थाना बैरगनिया के जमुआ वार्ड नंबर 10 निवासी सोनी खान (31) पत्नी इसराइल
13-बिहार जिला पूर्वी चम्पारन थाना फेनहरा वार्ड नंबर 11 निवासी सोनू (25) पुत्र सफी मोहम्मद

ये हैं घायल
हादसे में घायल लोगों को जिला अस्‍पताल रेफर किया गया है। प्रशासन ने उनकी ये लिस्‍ट जारी की है-
1-दिलशाद पुत्र असफाक 17 वर्ष
 निवासी डोंलड़ी मोदीपुरम मेरठ
2.साहिल पुत्र असफाक पता डोल्डी मोदीनगर मेरठ
3.कुमाभान पुत्री नसरुल्ला 29 वर्ष निवासी मनीकरीम पेनाटा दिल्ली
4.शलीम पुत्र मोहमद असलम 28 वर्ष निवासी पिनारा कोठी पिपरा सिटी मोतिहारी बिहार
5.चांदनी पत्नी शमसाद 20 वर्ष भजनपुरा दिल्ली
6. सबाना पत्नी शहजाद 40 वर्ष भजनपुरा दिल्ली
7. नगमा पुत्री शहजाद 18 वर्ष निवासी भजनपुरा दिल्ली
8. मोहमद सद्दाम पुत्र खुर्शीद 30 वर्ष निवासी मोहल्ला गंज तरियानी जनपद शिवगढ़
9. रजनीश कुमार 24 वर्ष पुत्र विनय कुमार निवासी जहागीर पुर श्यामपुर मतहा जनपद शिवहर
10. राजदिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जंमुआ वगिनिया  सीतामढ़ी
11. लालबाबू दास पुत्र रामसूरत 54 वर्ष निवासी हिरौता हिरममा जनपद शिवहर
12. राम प्रवेश कुमार पुत्र लालबाबु दास निवासी हिरौता हिरम्मा शिवहर
13. भारत भूषण कुमार पुत्रु लालबाबू दास हिरौता हिरम्मा शिवहर
14. शकील पुत्र अब्दुल वजीर 15 वर्ष निवासी बस्ती ख्वाजा मीरदर्द  कमला मार्केट दिल्ली
15. तौफीक पुत्र अब्दुल वजीर पता बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
16. मुन्नी खातून पत्नी मोहमद वजीर 40 वर्ष  निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
17. उरसेद पुत्र वजीर निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली
18. नीतू पुत्र राजेंद्र निवासी मनहरा निवासी शाहपुर भतहा शिवहर
19. संतोष कुमार पुत्र राजूराम निवासी अम्बा सैक कैवी पिपरानी शिवहर

प्रशासन ने जारी की हेल्‍पलाइन
हादसे से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी के लिए प्रशासन ने हेल्‍पलाइन और टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।ये इस प्रकार हैं-
1. 0515-2970766
2. 0515-2970767
 3. टोल फ्री नंबर 1077
4. 9651432703
5. 9454417447
6. 8081211297

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login