पूर्व CM शिवराज के घर बजेगी शहनाई, बड़े बेटे कार्तिकेय की हुई सगाई
Shehnai will be played at the house of former CM Shivraj, elder son Karthikeya got engaged
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है और उनके घर बड़ी बहू आने वाली है। दरअसल 17 अक्टूबर को दिल्ली में उनके उनके बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई हुई है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। कार्तिकेय की दुल्हन अमानत बंसल उदयपुर की रहने वाली हैं और लिबर्टी कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल की शादी का निमंत्रण देने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से भी मिले हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई 17 अक्टूबर को दिल्ली के एक होटल में हुई। इस अवसर पर दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे। जानिए कौन है कार्तिकेय की दुल्हन कार्तिकेय की होने वाली मंगेतर अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। अमानत के पिता अनुपम बंसल प्रसिद्ध जूता कंपनी लिबर्टी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और उनकी मां रुचिता बंसल महिला उद्यमियों के संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया’ के हरियाणा चैप्टर की संस्थापक हैं।

शिवराज ने दी थी जानकारी इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ मुलाकात की है। हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं। प्रधानमंत्री को शादी का कार्ड दरअसल, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई पहले ही हो चुकी है और उनकी होने वाली पत्नी भोपाल की रहने वाली हैं। इससे पहले, शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों के विवाह का निमंत्रण देने पत्नी साधना सिंह चौहान और दोनों बेटों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे।