महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होंगे.महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर चुनाव होगा. इनमें से 150 सीटें भाजपा और 124 सीटें शिवसेना के हिस्से में आई हैं. जबकि 14 सीटें दूसरे दलों के पास हैं. वहीं यूपीए गठबंधन में कांग्रेस और एनसीपी दोनों 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अन्य छोटे दलों के खाते में 38 सीटें आई हैं.
recent visitors 227









