बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उप संचालक पीके बर्मा वाइल्ड लाइफ एंड टूरिज्म अवार्ड से हुए सम्मानित
Bandhavgarh Tiger Reserve Deputy Director PK Burma honored with Wildlife and Tourism Award
- ट्रैवल ऑपरेटर्स फॉर टाइगर्स संस्था ने दिल्ली में दिया सम्मान
भोपाल ! उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में उप संचालक के पद पर पदस्थ पीके वर्मा को अखिल भारतीय स्तर पर वन्य जीव सरंक्षण से जुड़ी संस्था ट्रैवल ऑपरेटर्स फॉर टाईगर ने वाइल्ड लाइफ एंड टूरिज्म इनिशिएटिव ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड से सम्मानित किया है,2014 बैच के आईएफएस पीके वर्मा को यह सम्मान कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थापना के दौरान चीता प्रोजेक्ट की सफलता के साथ साथ वनों को आग से रोकने,शांतिपूर्ण व्यवस्थापन,हैबिटेट डेवलेपमेंट,वन्य जीव सरंक्षण के कार्य में कम्युनिटी को जोड़ने में अग्रणी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।बता दें ट्रैवल ऑपरेटर्स फॉर टाइगर्स एक स्वयं सेवी संस्था है जिसका गठन 2004 में वन्य जीव सरंक्षण,पर्यटन,प्लास्टिक मुक्त जंगल,बाघों के सरंक्षण में योगदान जैसे उद्देश्यों को लेकर किया गया है यह संस्था अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत है, टाईगर रिजर्व में संसाधन मुहैया कराने के साथ साथ यह संस्था वन्य जीव सरंक्षण से जुड़े लोगों को हर वर्ष सम्मानित भी करती है।