नेशनल खेलकर गृह वापसी पर रेलवे स्टेशन आमला पहुंच किया स्वागत ।

He was welcomed at Amla Railway Station on his return home after playing National cricket.
- मोहित ठाकरे का पैराडाइज शाला परिवार ने किया भव्य स्वागत।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । पैराडाइज स्कूल के छात्र मोहित ठाकरे जो की राष्ट्रीय वॉलीबॉल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने तेलंगाना गया था । वहां दिनांक 28.12.2024 को नेशनल खेल कर वापस आमला आने पर छात्र मोहित ठाकरे का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया । स्टेशन पर पैराडाइज स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ प्राचार्य अनुराग मालवीय,
संतोष पांसे, महेश देशमुख, राजेश नागले, सुनील करारे, ममता पवार, मल्लिका पाल, पुष्पा पवार, आशा विश्वकर्मा उपस्थित थे । इस अवसर पर सी एम राइस स्कूल के प्रधान पाठक एवं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल रेफरी गणेश बारस्कर का भी सम्मान संदीप देवडे, आशीष माकोड़े द्वारा किया गया ।

सभी ने छात्र की सराहना की एवं भविष्य हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी । रेलवे स्टेशन से गाजे बजे के साथ छात्र को ग्राम रमली ले जाया गया जहां ग्राम के समस्त ग्रामीणों ने विशाल संख्या में पहुंचकर छात्र का स्वागत किया ।