शक्कर कारखाने की भूमि की नीलामी फिर से प्रारंभ करना किसानों के साथ धोखा पंकज उपाध्याय

Sangharsh Samiti begins indefinite strike to run sugar factory
Pankaj Upadhyay, resuming auction of sugar factory land, cheating farmers
कैलारस ! तहसीलदार कैलारस के पिछले दिनों जारी एक पत्र से हंगामा मचा हुआ है जिसमें शक्कर कारखाना की भूमि नीलामी की तिथि 7 फरवरी रखी गई है जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने अपने व्यक्तत्व में बताया कि शक्कर कारखाने की भूमि नीलामी की प्रक्रिया पुन प्रारंभ करना मुरैना चंबल क्षेत्र के किसानों के साथ धोखा है 21 जनवरी को हुए विशाल धरने एवं सत्याग्रह जेल भरो आंदोलन के बाद भी सरकार प्रशासन की नींद नहीं खुली यह प्रक्रिया पुनः प्रारंभ करना आग से खेलने जैसा रहेगा शक्कर कारखाना चलाओ संघर्ष समिति के जितने भी सदस्य हैं वह सब जल्दी निर्णय लेंगे कि आगे किस तरीके से आंदोलन किया जाए परंतु यह निश्चित है
कि आंदोलन किया जाएगा और अब आंदोलन बड़ा और विकराल रूप में होगा जिसकी संपूर्ण जानकारी प्रशासन की रहेगी पिछले दिनों हुए धरने में कैलारस जोरा की जनता ने बता दिया था कि शक्कर कारखाना है भूमि के नीलामी के विरोध में सभी आमजन एक होकर सड़कों पर उतरे हैं और आगे भी उतरेंगे सरकार प्रशासन कितना भी पुलिस बल बुला ले डंडे बरसा ले परंतु किसान और आमजान अब हटने वाला नहीं है निश्चित रूप से 7 फरवरी को होने वाली नीलामी में बड़ा विरोध दर्ज किया जाएगा संघर्ष समिति के अशोक तिवारी पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्रा गयाराम धाकड़ बृजमोहन मरैया md पाराशर के साथ बैठकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी!