गिट्टी रेत सप्लाई करने के एवज में दरोगा मांगता है एक लाख रुपये, एसपी को दिया शिकायती आवेदन
Inspector asks for one lakh rupees in return for supplying ballast sand, complaint application given to SP
सागर जिले के नरयावली थाना इंचार्ज पर एक डंपर मालिक ने डंपर निकलवाने की एवज में एक लाख रुपया मांगे जाने का आरोप लगाया है। डंपर मालिक ने इस आशय का शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया है।
आवेदन में डंपर मालिक सुरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि नरयावली थाने के टीआई कपिल लक्षकार उनसे उनके डंपर निकलवाने के एवज में एक लाख रुपया महीना मांग रहे है। नहीं देने पर डंपर पकड़कर थाने में खड़ा कर लेते हैं।
डंपर मालिक ने बताया कि बीते 31 जनवरी को उनके तीन डंपर गिट्टी लेकर ग्राम वसोना डैम पर गए हुए थे। रात्रि 8 बजे के करीब नारयावली टीआई अपनी निजी कार से आए और इन्होंने डंपर चालक परिचालक से मारपीट कर जबरदस्ती डंपर पकड़वाकर थाने में रख लिए है। जबकि इनके पास खनिज रॉयल्टी पूरे कागज मौजूद थे। यह सब कागजात उन्होंने आवेदन के साथ पेश किए है।
डंपर मालिक ने कहा कि थाना प्रभारी कहते है कि नारयावली थाना क्षेत्र में अगर गिट्टी सप्लाई करनी है तो एक लाख रुपया महीना देना पड़ेगा। वहीं डंपर मालिक के आरोपों को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि पैसे मांगने के आरोप तथ्यहीन है। मैंने तीनों डंपरों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई की है। वहीं इस पूरे मामले पर सागर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वह मामले की जांच करवाएंगे।