नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल, जबलपुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Special health camp organized in Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail, Jabalpur
जितेन्द्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)
जबलपुर । नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में कैदियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से दृष्टि, हड्डी रोग, मानसिक रोग, दंत रोग तथा अन्य आवश्यक चिकित्सीय जांच एवं परीक्षण की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
इस शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:
हड्डी रोग विशेषज्ञ : डॉ. सुनील पटेल
नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ: डॉ. रूमिता आचार्य
नेत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. शलभ अग्रवाल
मानसिक रोग विशेषज्ञ: डॉ. विद्या रतन बरकडें
दंत रोग विशेषज्ञ: डॉ. परमजीत छावड़ा
विशेषज्ञों की इस टीम ने कैदियों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। इस पहल का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करना था ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन से कैदियों को राहत मिली और उन्होंने चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया। जेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएँ समय-समय पर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई गई।