श्रीमती गांधी से मांग करते हैं कि वे अपने अमर्यादित शब्दों के लिए राष्ट्रपति मुर्मू से तुरंत माफी मांगें: मुख्यमंत्री

CM Yadav said- Naxalites will be completely eradicated from the state
भोपाल
कांग्रेस सांसद श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ये टिप्पणी अत्यंत अशोभनीय है और इसके लिए श्रीमती गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कल देर रात अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के लिए कांग्रेस सांसद श्रीमती गाँधी द्वारा की गई अत्यंत अशोभनीय टिप्पणी सम्पूर्ण राष्ट्र का अपमान, विशेषकर महिलाओं के सम्मान पर आघात और जनजातीय समाज के स्वाभिमान का अपमान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे श्रीमती गांधी से मांग करते हैं कि वे अपने अमर्यादित शब्दों के लिए राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू, संपूर्ण आदिवासी समाज और पूरे देश से तुरंत माफी मांगें।संसद में कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर श्रीमती गांधी की प्रतिक्रिया को लेकर देश भर में भाजपा नेताओं के बयान आए हैं।