July 14, 2025

एड्रियन ब्रॉडी जिन्होंने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड? कौन सी फिल्म के लिए मिला पुरस्कार

0

लंदन

 51 साल के एड्रियन निकोलस ब्रॉडी ने ऑस्कर 2025 में बेस्ट एक्टर का खिताब जीत लिया है। आपको बता दें कि एड्रियन ब्रॉडी एक अमेरिकी एक्टर हैं। उन्हें रोमन पोलांस्की की युद्ध ड्रामा द पियानिस्ट (2002) में व्लादिस्लाव स्जिपिलमैन की भूमिका के लिए जाना जाता है।

एड्रियन ब्रॉडी ने जीता बेस्ट एक्टर ऑस्कर अवॉर्ड
इस फिल्म के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने 29 साल की उम्र में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। अब एक फिर वह न सिर्फ ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में नजर आए बल्कि उन्होंने 97वें अकादमी पुरस्कार का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है
फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए जीता अवॉर्ड

फिल्म द ब्रूटलिस्ट (2024) में संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवास करने वाले हंगेरियन-यहूदी होलोकॉस्ट उत्तरजीवी की भूमिका के लिए, उन्होंने गोल्डन ग्लोब, मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए बाफ्टा पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अपना दूसरा अकादमी पुरस्कार जीत लिया है।

हर बार की तरह इस बार भी 23 कैटगरी में ये अवॉर्ड दिया गया। 2024 में जहां 'ओपेनहाइमर' का दबदबा रहा था। वहीं, इस बार 'एमिलिया पेरेज' पर नजरें अटकी हुई थीं, जिसे 13 नॉमिनेशन्स मिले थे। मगर झोली में उसके सिर्फ 2 ही अवॉर्ड आए। क्योंकि 5 ट्रॉफी जीतकर बाजी 'अनोरा' ने मार ली। वहीं, 10 नॉमिनेशन वाली 'द ब्रूटलिस्ट' को 3 और 10 नॉमिनेशन वाली 'विकेड' को भी 2 अवॉर्ड्स मिले हैं। इनके अलावा, प्रियंका चोपड़ा की 'अनुजा' को लाइव एक्शन शॉर्ट मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था जो कि वह बाहर हो गई।

बेस्ट पिक्चर- अनोरा (Anora) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 9 अन्य नॉमिनेशन्स थे
द ब्रूटलिस्ट
ए कम्लीट अननोन
कॉन्क्लेव
ड्यून- पार्ट 2
एमिलिया पेरेज
आई एम स्टिल हियर
निकेल बॉयज
विकेड
द सब्सटेंस

बेस्ट एक्ट्रेस- मिकी मैडिसन (Mikey Madison) को फिल्म 'अनोरा' (Anora) के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
कार्ला सोफिया गैस्कॉन-एमिलिया पेरेज़
मिकी मैडिसन-एनोरा
डेमी मूर-द सबस्टेंस
फर्नांडा टोरेस-आई एम स्टिल हर

बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (Sean Baker) को फिल्म 'अनोरा' (Anora) के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
ब्रैडी कॉर्बेट-द ब्रूटलिस्ट
जेम्स मैनगोल्ड- ए कम्प्लीट अननोन
जैक्स ऑडियार्ड- एमिलिया पेरेज़
कोरली फरगेट- द सब्सटेंस

बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) को 'द ब्रूटलिस्ट' (The Brutalist) के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
टिमोथी शैलमे- ए कम्प्लीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग
राल्फ फेनेस- कॉन्क्लेव
सेबेस्टियन स्टेन- द अप्रेन्टिस

बेस्ट ओरिजनल स्कोर- 'द ब्रूटलिस्ट' (The Brutalist) के लिए डैनियल ब्लमबर्ग को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
कॉन्क्लेव
एमिलिया पेरेज
विकेड
द वाइल्ड रोबोट

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ब्राजील की फिल्म 'आई एम स्टिल हियर' (I m Still Here) को मिला ऑस्कर, इसके डायरेक्टर वाल्टर सेलेस हैं

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
द गर्ल विद द निडिल
एमिलिया पेरेज
द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग
फ्लो

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी फिल्म- 'द ब्रूटलिस्ट' (The Brutalist) के लिए लोल क्रॉली मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
ड्यून: पार्ट 2
एमिलिया पेरेज़
मारिया
नोस्फेरातु

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- 'आई एम नॉट ए रोबोट' (I'M Not A Robot) को मिला ऑस्कर, भारत की 'अनुजा' (Anuja) बाहर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
एलियन
अनुजा
द लास्ट रेंजर
ए मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट

बेस्ट व्यूजुअल इफेक्ट्स- 'ड्यून- पार्ट 2' (Dune Part 2) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
एलियन रोमुलस
बेटर मैन
किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स
विकेड
बेस्ट साउंड- 'ड्यून- पार्ट 2' (Dune Part 2) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
ए काउंटडाउन अननोन
एमिलिया पेरेज
विकेड
द वाइल्ड रोबोट

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म- 'नो अदर लैंड' (No Other Land) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
ब्लैक बॉक्स डायरीज
पोर्सिलेन वॉर
साउंडट्रैक टू ए कूप डी'एटैट
शुगरकेन

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म- 'द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा' (The Only Girl in the Orchestra) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
डेथ बाय नंबर्स
आई एम रेडी वार्डन
इंसीडेंट
इंस्ट्रीमेंट्स ऑफ अ बीटींग हार्ट
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- क्लेमेंट डुकोल, केमिली और जैक्स ऑयार्ड को 'एमिलिया पेरेज' (Emilia Perez) के 'एल माल' गाने के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
द जर्नी- द सिक्स ट्रिपल एट
लाइक ए बर्ड- सिंग सिंग
मी कैमिनो- एमिलिया पेरेज
नेवर टू लेट- एल्टन जॉन: नेवर टू लेट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- नाथन क्राउली और ली सैंडेल्स को 'विकेड' (Wicked) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
द ब्रूटलिस्ट
कॉन्क्लेव
ड्यून: पार्ट दो
नोस्फेरातु

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- 'एमिलिया पेरेज' (Emilia Pérez) के लिए ज़ोई सल्डाना (Zoe Saldana) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
मोनिका बारबरा- ए कम्प्लीट अननोन
एरियाना ग्रांडे- विकेड
फेलिसिटी जोन्स- द ब्रूटलिस्ट
इसाबेला रोसेलिनी- कॉन्क्लेव

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- 'अनोरा' (Anora) के लिए सीन बेकर (Sean Baker) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
द ब्रूटलिस्ट
कॉन्क्लेव
एमिलिया पेरेज
विकेड

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- 'द सब्सटेंस' (The Substance) के लिए पियरे ओलिवर पर्सिन, स्टेफानी गुलियन और मेरिलिन स्कार्सेली को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
ए डिफरेंट मैन
नोस्फेरातु
विकेड
एमिलिया पेरेज

रेड कार्पेट के नजारे देखिए- एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी ने किया KISS

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- 'कॉन्क्लेव' (Conclave) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
ए कम्प्लीट अननोन
एमिलिया पेरेज
निकेल बॉय
सिंग सिंग

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- अनोरा (Anora) को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
द ब्रूटलिस्ट
ए रियल पेन
सितंबर 5
द सब्सटेंस

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Paul Tazewell को Wicked के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे
ए कम्प्लीट अननोन- एरियन फिलिप्स
कॉन्क्लेव- लिसी क्रिस्टल
ग्लेडिएटर II- जैन्टी येट्स और डेव क्रॉसमैन
नोस्फेरातु- लिंडा मुइर

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- 'इन द शैडो ऑफ द साइप्रस' (In the Shadow of the Cypress) को मिला ऑस्कर

इस कौटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
ब्यूटीफुल मेन
मैजिक कैंडीज
वांडर टू वंडर
यक!

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- FLOW को मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
इनसाइड आउट 2
मेमोइर ऑफ़ ए स्नेल
वालेस एंड ग्रोमित: वेंजेंस मोस्ट फाउल
द वाइल्ड रोबोट
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- किरन कल्किन (Kieran Culkin) को 'ए रियल पेन' (A Real Pain) के लिए मिला ऑस्कर

इस कैटगरी में 4 अन्य नॉमिनेशन्स थे-
यूरा बोरिसोव, 'अनोरा'
एडवर्ड नॉर्टन, 'ए कम्प्लीट अननोन'
गाइ पीयर्स, 'द ब्रूटलिस्ट'
जेरेमी स्ट्रॉन्ग, 'द अप्रेन्टिस'

न्यूयॉर्क शहर में हुआ था एक्टर का जन्म

-एड्रियन निकोलस ब्रॉडी का जन्म अप्रैल 1973 को जैक्सन हाइट्स, क्वींस, न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। वह फोटोग्राफर सिल्विया प्लाची और सेवानिवृत्त इतिहास के प्रोफेसर और चित्रकार इलियट ब्रॉडी के बेटे हैं। ब्रॉडी के पिता पोलिश यहूदी वंश से ताल्लुक रखते हैं।

-वहीं एड्रियन ब्रॉडी की मां का जन्म हंगरी के बुदापेस्ट में हुआ था और वे 1956 की हंगेरियन क्रांति के बाद अमेरिका आई थीं। उनका पालन-पोषण कैथोलिक हुआ और वह एक कैथोलिक हंगेरियन अभिजात पिता और चेक यहूदी मां की बेटी हैं।
'द अमेजिंग एड्रियन' के रूप में किया जादू का शो

बचपन में एड्रियन ब्रॉडी ने बच्चों के जन्मदिन की पार्टियों में 'द अमेजिंग एड्रियन' के रूप में जादू के शो किए थे। एड्रियन ब्रॉडी ने जोसेफ पुलित्जर मिडिल स्कूल और न्यूयॉर्क में फियोरेलो एच. लागार्डिया हाई स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स से पढ़ाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login