March 15, 2025

न्यूजीलैंड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगा भारत, फाइनल के लिए बिछ गई बिसात

0

लाहौर

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. 5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट मिला था, जिसके सामने उसके बैटर्स बेबस नजर आए. साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. यानी बड़े मुकाबलों में अफ्रीकी टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई.

फाइनल में न्यूजीलैंड VS भारत

अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थी.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. उसने 5वें ही ओवर में रयान रिकेल्टन (17) का विकेट गंवा दिया, जो मैट हेनरी की बॉल पर माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डुर डुसेन ने मिलकर साउथ अफ्रीका को संभाला. बावुमा-डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप हुई. बावुमा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 71 गेंदों पर 56 रन बनाए. बावुमा को कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने चलता किया.

फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल होगा. 25 साल पहले भी ये दोनों टीमें फाइनल में टकराई थीं. तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब भारत के पास 25 साल पुराना इतिहास बराबर करने का मौका आ गया है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को लाहौर में खेला गया. न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 362 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था. जाहिर है कि अगर न्यूजीलैंड को जीतना था तो उसे भी रिकॉर्ड बनाना था. दक्षिण अफ्रीका डेविड मिलर के शतक के बाद भी इतिहास नहीं रच सका. अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. इस तरह न्यूजीलैंड ने 50 रन से मैच अपने नाम किया. उसकी जीत के 3 हीरो रहे. पहले रचिन रवींद्र (108) और केन विलियम्सन (102) ने शतक बनाए. फिर मिचेल सैंटनर (3 विकेट)  ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ग्रुप मैच में 4 विकेट से जीता भारत
न्यूजीलैंड के इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम को भी सतर्क कर दिया है. वैसे दोनों टीमें ग्रुप दौर में टकरा चुकी हैं. भारत ने तब न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. लेकिन भारत को यह ध्यान रखना होगा कि अगर उसे किसी टीम ने अब तक टूर्नामेंट में चुनौती दी है तो वह न्यूजीलैंड ही है. इसके अलावा आईसीसी नॉकआउट मैचों में भी भारत के खिलाफ उसका बेहतरीन रिकॉर्ड है.

आईसीसी नॉकआउट में 5वीं भिड़ंंत
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी नॉकआउट मैचों में 5वीं बार भिड़ेंगी. पहले 4 मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट में भारत को पहली बार साल 2000 में हराया था. यह चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें भारत 4 विकेट से हार गया था.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत जीता
भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी नॉकआउट मैचों 2019, 2021 और 2023 में भी टकरा चुके हैं. भारत ने 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. साल 2021 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ा था.

Location :

मिलर का शतक… कीवी स्पिनर्स ने बिगाड़ा SA का खेल

टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. सेंटनर ने बावुमा के बाद अपना दूसरा शिकार रासी वैन डर डुसेन को बनाया, जो शानदार बैटिंग कर रहे थे. डुसेन ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 66 बॉल पर 69 रन बनाए. फिर हेनरिक क्लासेन (3) भी सेंटनर की फिरकी में फंस गए. एडेन मार्करम (31) को रचिन रवींद्र ने चलता किया, जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 189 रन हो गया. इसके बाद वियान मुल्डर (8) स्पिनर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने. वहीं मार्को जानसेन (3) और केशव महाराज (1) को ग्लेन फिलिप्स ने चलता किया.

218 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर ने तूफानी शॉट्स लगाकर मैच का पासा पलटने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मिलर ने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक भी पूरा किया. मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को दो -दो विकेट हासिल हुए. माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र ने भी एक-एक विकेट झटका.

विलियमसन और रवींद्र के धमाकेदार शतक
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने मौजूदा संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 356 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. विल यंग और रचिन रवींद्र ने मिलकर 7.5 ओवरों में 48 रनों की पार्टनरशिप की. यंग 22 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने मिलकर मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान रचिन रवींद्र ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक पूरा किया. खास बात यह है कि रवींद्र ने ये पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट्स में बनाए हैं.

रचिन रवींद्र ने 13 चौके और एक सिक्स की मदद से 101 गेंदों पर 108 रन बनाए. रवींद्र को कगिसो रबाडा ने हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. रवींद्र के आउट होने के कुछ देर बाद केन विलियमसन ने भी अपना शतक पूरा कर लिया. विलियमसन के ओडीआई करियर का ये 15वां शतक रहा. विलियमसन भी शतक जड़ने के कुछ देर बाद वियान मुल्डर की गेंद पर लुंगी एनिगडी के हाथों लपके गए. विलियमसन ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

केन विलियमसन के बाद कीवी टीम ने टॉम लैथम (4) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. लेकिन डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने धांसू अंदाज में बैटिंग करके न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. मिचेल ने 37 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं फिलिप्स 49 रन पर नाबाद रहे. फिलिप्स ने 27 गेंदों की पारी में छह चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनिगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं कगिसो रबाडा को दो सफलता हासिल हुई. वियान मुल्डर को भी एक विकेट मिला.

ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में उच्चतम स्कोर
397/4- भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई (WS), क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 SF
393/6- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 QF
362/6- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 SF
359/2- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, जोहानिसबर्ग, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 फाइनल
338/4- पाकिस्तान vs भारत, द ओवल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल

चैम्पियंस ट्रॉफी इनिंग्स में एक से ज्यादा शतक
2 – वीरेंद्र सहवाग & सौरव गांगुली (IND) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
2 – क्रिस गेल & ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
2 – रिकी पोंटिंग & शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009
2 – शाकिब अल हसन & महमूदुल्लाह (BAN) vs न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
2 – विल यंग & टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) vs पाकिस्तान, कराची, 2025
2 – रचिन रवींद्र & केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, 2025

दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में H2H
वनडे क्रिकेट में हमेशा ही न्‍यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच कुल 74 मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 42 मुकाबले जीते हैं, जबकि न्‍यूजीलैंड को 27 मैचों में जीत मिली. पांच मैचों का रिजल्‍ट नहीं निकला. चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुईं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने दो और साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap