Legal literacy camp was organised in Paradise School.
न्यायधीश ने बच्चो को विभिन्न कानूनों के संबंध में दी जानकारी ।
हरिप्रसाद गोहे
बैतूल/आमला, ब्यूरो रिपोर्ट। आज स्थानीय पैराडाइज हायर सेकंडरी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आमला कोर्ट से जज सुश्री चारु व्यास के द्वारा कोर्ट की प्रक्रिया, पास्को कानून तथा यातायात सम्बन्धी विभिन्न कानूनों के संबंध में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया । विद्यार्थियों द्वारा कानून से संबंधित अपनी जिज्ञासा को विभिन्न प्रश्न पूछकर जानकारी प्राप्त की गई । जज मैडम द्वारा पास्को कानून जो की नाबालिग बच्चों से संबंधित है की जानकारी विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को प्रदान की गई ।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका श्री सुनील करारे, श्री राजेश नागले, श्री संदीप देवड़े, श्री आशीष माकोड़े, श्रीमती ममता पावर, श्रीमती आशा विश्वकर्मा, श्रीमती मल्लिका पाल, श्रीमती लीना मिश्रा श्रीमती पुष्पा पवार, श्रीमती माधुरी सांडे, श्रीमती मंजू चौहान , कुमारी लतिका साहू, कुमारी खुशबू साहू, श्रीमती दुर्गा देशमुख, कुमारी शिखा यादव, श्रीमती राजकन्या माथनकर, श्री अभिकेश सातनकर आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे । मंच संचालन एवं आभार श्री रोहन सिंह चौहान द्वारा किया गया ।