कोतवाली थाना में कालेज छात्रा ने एक युवक पर प्यार और फिर विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की
जबलपुर
कोतवाली थाना में कालेज छात्रा ने एक युवक पर प्यार और फिर विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है। छात्रा (24) की वर्ष 2021 में सोशल मीडिया पर पनागर बम्हनौदा निवासी सौरभ लोधी से मित्रता हुई। कुछ दिन सोशल मीडिया पर चैट के बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर आपस में साझा किया। उनकी मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपित ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर दोनों अकेले में मिलने लगे।
इस दौरान आरोपित उखरी चौक स्थित होटल नीलकंठ और होटल राॅयल इन में छात्रा को साथ लेकर गया। छात्रा के साथ शीघ्र विवाह करने का झांसा देकर उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया। कई बार आरोपित छात्रा को अपने दोस्त के घर पर ले गया, वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा जब भी उससे विवाह के लिए कहती वह शीघ्र घरवालों से बात करने की बात कहता। उसकी बात को टाल देता। कुछ दिन पूर्व छात्रा ने युवक पर विवाह के लिए दबाव बनाया। घरवालों से बात कर तिथि तय ना करने पर उसकी हरकत के बारे में उनको जानकारी देने की बात कही।
इस पर युवक ने छात्रा से कहा कि वह अपने माता-पिता को रिश्ते के लिए उसके घर जाने बोले। छात्रा के कहने पर जब उसके माता-पिता युवक के घर पहुंचे और विवाह का प्रस्ताव रखा तो युवक के माता-पिता चौंक गए। उन्होंने विवाह से मना कर दिया। युवक का विवाह एक अन्य युवती के साथ तय हो जाने की जानकारी दी। यह पता चलने पर छात्रा ने युवक को समझाने का प्रयास किया। जब वह विवाह के लिए नहीं माना तो छात्रा ने आरोपित सौरभ लोधी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कराया। पुलिस फरार आरोपित सौरभ की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।