जिला चिकित्सालय में रक्त स्त्राव से गर्भवती महिला की मृत्यु के मामले में चार सदस्यीय समिति गठित।
A four-member committee was formed in the case of death of a pregnant woman due to bleeding in the district hospital.
विशेष संवाददाता सहारा समाचार
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने गर्भवती महिला श्रीमती रंजीता बर्मन निवासी डुमरिया की गुरूवार की सुबह उपचार के दौरान अधिक रक्त स्त्राव से मृत्यु के मामले में
जिला अस्पताल द्वारा मृतिका को रक्त उपलब्ध कराने के समुचित प्रयासों की जांच हेतु समिति का गठन किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गठित इस समिति में संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डॉ. पूजा द्विवदी और आयुर्वेद मेडिकल ऑफीसर डॉ. वंदना सिंह को जांच समिति में शामिल किया गया है। यह समिति रक्त उपलब्ध कराने के समुचित प्रयास करने या नहीं करने के मामले की जांच करेगी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी के स्वैच्छिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थानों, एन.एस.एस और एन.सी.सी के कैडेट्स सहित युवाओं से अपील की है कि वे स्वैच्छिक रक्त दान करने आगे आयंे। बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। ताकि किसी जरूरतमंद को खून देकर उसकी जिंदगी बचाई जा सके। इसलिए जरूरतमंदों की जान बचाने की खातिर रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान सिर्फ मानव ही मानव को कर सकता है ऐसे में रक्तदान कर मानव सेवा करने का और कोई अच्छा विकल्प नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान से दूसरों को जीवन दान दिया जा सकता है। इसलिए इस महादान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
जिले के ब्लड बैंक मे रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार 23 दिसंबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों सहित महाविद्यालयों के एन एस एस, स्काउट गाइड के कार्यक्रम अधिकारियों की सहभागिता से रक्तदान हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा