स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है: मदन मोहन कटियार !
A healthy mind resides only in a healthy body Madan Mohan Katiyar
A healthy mind resides only in a healthy body: Madan Mohan Katiyar !
- बच्चों ने किया योग और व्यायाम !
हरिप्रसाद गोहे
आमला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला में योग दिवस पर बच्चों ने योग और ध्यान का कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री कृष्णा राव झरबड़े और श्री गणेश प्रसाद नरवरे के मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने योग प्राणायाम आसन और ध्यान जैसी विभिन्न विधाओं का कुशलतापूर्वक प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया | बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य कटियार ने बताया कि यह दिन आत्म प्रतिबिंब, ध्यान और मन शरीर और आत्मा को सुख और शांति पहुंचा कर अपने आप को प्रसन्न , स्वस्थ रखने का है। “स्वयं और समाज के लिए योग” की थीम पर हम सभी लोग चलकर एकता और जनभागीदारी के साथ कदम से कदम मिलाकर हर आंगन योग पहुंचाने और जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे ।
“योग करें और निरोग रहे” के नारों के साथ बच्चों ने आनंद पूर्वक योग किया इस कार्यक्रम का संचालन कंचन तिवारी ने किया। उक्त कार्यक्रम में उप प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा, नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा, सुनील कुमार श्रीवास्तव, के के साहू, तनुश्री सरकार, रूपेश चौधरी,सरोज शुक्ला, सचिन, राममनोज, रोशन पटवारी,नर्मदा प्रसाद सोलंकी और विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चे सम्मिलित हुए ।