हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत आंगनवाड़ी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन ।
A program was organized in Anganwadi under ‘We will be successful’ campaign.
- आपातकालीन हेल्पलाइन,साइबर सुरक्षा विषय पर दी आवश्यक जानकारी ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित पखवाड़ा हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर पखवाड़ा अंतर्गत आंगनवाड़ियों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस मौके पर नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा आगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं के अधिकारों से संबंधित हेल्पलाइन एवं साइबर अपराधो से
जुड़ी जानकारियों को विस्तार से बताया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार गुरुनानक वार्ड क्र 15 बोड़खी के आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला एवं बाल विकास विभाग आमला की पर्यवेक्षक श्रीमती रोशनी धुर्वे ने अपने व्यक्तित्व में महिलाओं को जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम,साइबर सुरक्षा एवं आपातकालीन हेल्पलाइन के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड क्र 15 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना रावत,कला विजयकर,वार्ड 17 की कार्यकर्ता सुनीला घोरसे,वंदना पंडौले,नीतू बनकड़े, सहायिका सहित स्थानीय महिलाए एवं किशोरी बालिका, आशा, शौर्य दल की महिला उपस्थित रही ।