राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन
A seven-day special camp of National Service Scheme was organized.
- महाविद्यालय प्राचार्य ने किया शिविर का उदघाटन ।
- स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने का किया आव्हान।
- डाक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय आमला के बैनरतले हुआ आयोजन ।
आमला/रमली ! डाक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा ईकाई का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह दूरस्थ ग्राम रमली स्थितशासकीय माध्यमिक शाला परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीआर डोंगरे की अध्यक्षता एवं ग्राम सरपंच जगदीश अलोने के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डाक्टर पी के मिश्रा , शासकीय माध्यमिक शाला रमली के प्रधान पाठक श्री चौहान, स्वास्थ्य कर्मी श्री सिकरवार के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर जी आर डोंगरे ने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए रा से यो प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण करने का आव्हान किया । वहीं ग्राम सरपंच अलोने ने शिविर के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर मिश्रा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रा से यो के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यक्तित्व के साथ, साथ नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है । इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला रमली के प्रधान पाठक श्री चौहान ने कहा कि विद्यालय परिसर में शिविर लगने से शाला में अध्यनरत विधार्थी भी लाभान्वित होंगे छात्र ईकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संगीता माली ने शिविर में संचालित होने वाली समस्त गतिविधियों से अवगत कराया ।
छात्र कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर उमेश डोंगरे ने उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेंद्र गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया । इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अनिता सोनपुरे एवं प्रोफेसर आशीष सोनी माध्यमिक शाला का शैक्षणिक स्टॉफ शिविरार्थी, स्वयं सेवक, सेविकाए, विद्यार्थी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।