जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज में सम्पन्न हुई दो दिवसीय अंतर- विद्यालयी खेल प्रतियोगिता.
A two-day inter-school sports competition was held at Jayapuriya School in Gauriganj.
सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज में अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को हुआ । इस खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई विद्यालयों ने हिस्सा लिया । जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज , संस्कार ग्लोबल स्कूल गौरीगंज , एमजेएस गौरीगंज और बचपन स्कूल गौरीगंज ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ जयपुरिया विद्यालय की निदेशक मंजू मिश्रा के द्वारा मशाल जलाकर किया गया । प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जयपुरिया विद्यालय के बच्चों के द्वारा नृत्य , गीत आदि का प्रदर्शन किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से दौड़ , लंबी कूद , गोला फेंक , कबड्डी , वॉलीबॉल आदि खेल हुए । 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के 14 आयुवर्ग की बालिका प्रतिस्पर्धा में जवाहर नवोदय विद्यालय की वैष्णवी श्रीवास्तव ने तथा बालक वर्ग में एमजेएस विद्यालय गौरीगंज के छात्र मोहम्मद अरिज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में एमजेएस विद्यालय की नंदिनी सिंह एवं बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में 14 आयुवर्ग के बालिका मुकाबले में संस्कार ग्लोबल विद्यालय की ज्योति पांडे तथा बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय के चित्रांग पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में एमजेएस विद्यालय की ऋतु दुबे तथा बालक वर्ग में एमजेएस विद्यालय के छात्र अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के 14 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में एमजीएस विद्यालय की दीपांशी ने तथा बालक वर्ग के मुकाबले में संस्कार ग्लोबल विद्यालय के अनुकल्प सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज की छात्रा दिव्या यादव ने तथा बालक वर्ग के मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद प्रतियोगिता के 14 वर्ष बालिका मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा सुरुचि तथा बालक वर्ग के मुकाबले में एमजेएस के छात्र मोहम्मद आरिज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में संस्कार ग्लोबल स्कूल गौरीगंज की सौम्या द्विवेदी ने तथा बालक वर्ग में एमजीएस विद्यालय के रविकांत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । गोला फेक प्रतियोगिता के 14 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय की सुरुचि ने तथा बालक वर्ग में संस्कार ग्लोबल विद्यालय के आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में एमजीएस विद्यालय की छात्रा अंशिका मौर्य ने तथा बालक वर्ग के मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के छात्र शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष आयु वर्ग के बालिका वर्ग के मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय से कड़ी टक्कर में संस्कार ग्लोबल स्कूल तथा बालक वर्ग के मुकाबले में यूपीएस नारायणपुर सुल्तानपुर की टीम जीती । कबड्डी के 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज से कड़ी टक्कर में एमजेएस गौरीगंज की टीम तथा बालक वर्ग के मुकाबले में संस्कार ग्लोबल स्कूल से एमजेएस गौरीगंज की टीम जीत गई । वॉलीबॉल के अंडर 17 एवं अंडर 14 दोनों मुकाबलों में एमजेएस गौरीगंज की टीम यूपीएस नारायणपुर सुल्तानपुर की टीम से जीत गई । टेबल टेनिस के एकल मुकाबले में जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज की छात्रा शांभवी सिंह ने जीजीआईसी गौरीगंज की विद्या यादव को शिकस्त दी । सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बृजेश विद्यालय गौरीगंज को विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई ।इस अवसर पर प्रतिभाग कर रहे सभी विद्यालयों के खेल शिक्षकों की उपस्थिति रही। खेल प्रतियोगिता में जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज की प्रबंधक मंजू मिश्रा अतिथि के रूप में पधारे डॉ मनु विषेन , एमजेएस विद्यालय गौरीगंज के प्रबंधक मंशाराम मौर्य , जिला ओलंपिक संघ सुल्तानपुर के कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्र , डॉ देवेंद्र मिश्र सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न करने के लिए जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज की प्रधानाचार्य के साथ समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा । जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज की प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय आगे भी ऐसे ही आयोजन करता रहेगा । जयपुरिया विद्यालय गौरीगंज की निदेशक मंजू मिश्रा ने कहा कि बच्चों में खेलों के प्रति रुचि उत्पन्न करना अत्यंत आवश्यक है ।