अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई.

Action against illegal drug traffickers.
कौशल तिवारी
रीठी, कटनी, 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर रीठी पुलिस की कार्यवाही कटनी जिले के रीठी पुलिस ने कार्यवाही की है नशे के खिलाफ फिर रीठी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही (1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त )
वर्तमान समय मे आदर्श आचार संहिता लागू है, जिस पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूर्णत अंकुश लगाने हुते पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ट पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अति.पु.अ. मनोज केडिया तथा उ. पु.अ. मुख्यालय कटनी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा व उनि अनिल पाण्डेय चौकी प्रभारी सलैया थाना रीठी पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी लटोरा बर्मन पिता सुखनंदी बर्मन उम्र 61 साल निवासी ग्राम अमगवा थाना रीठी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000 रुपये का जप्त किया जिसे ग्राम अमगना के बाहर पंचायत भवन के पास रोड किनारे से जप्त किया गया है
आरोपी के विरुद्ध थाना रीठी मे 8/20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरी. राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी रीठी, उनि अनिल पाण्डेय चौकी प्रभारी सलैया, प्रआर भोला गुप्ता, भोले शंकर, सुनील बागरी की भूमिका सराहनीय रही।