अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही, सरकारी कार्यालय के पीछे जारी था काम ट्रैक्टर हाईवा जप्त
Significant operation was carried out against illegal mining, and a tractor-trailer was seized behind a government office.
Significant operation was carried out against illegal mining, and a tractor-trailer was seized behind a government office.
Mohan Nayak
कटनी। अवैध माइनिंग के लिए प्रदेश भर में चर्चित कटनी जिले के बरही में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओ के हौसले इतने बढ़ गए थे कि वे तहसील कार्यालय के पीछे ही धड़ल्ले से अवैध उत्खनन का खेल खेल रहे थे। तहसील कार्यालय के पीछे अवैध उत्खनन होने की जानकारी जैसे ही बरही तहसीलदार को लगी तो उन्होंने अपने अमले के साथ छापा मार कार्यवाही कर मुरूम लोड 3 ट्रैक्टर जप्त कर लिए। छापामार कार्यवाही के दौरान उत्खनन कर रहा जेसीबी चालक जेसीबी लेकर वहां से फरार हो गया। उक्त छापामार कार्यवाही बरही तहसीलदार नितिन पटेल के द्वारा दो दिन पूर्व की गई थी। कार्यवाही के बाद उन्होंने तीनों ट्रैक्टर जप्त कर थाने में खड़े कर दिए।
पकड़े गए चार हाईवा
अवैध मुरूम के उत्खनन पर कार्यवाही करने के बाद तहसीलदार नितिन पटेल ने दूसरे ही दिन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चार हाईवा वाहनों को ओवरलोडिंग करते हुए पकड़ कर थाने में खड़ा करा दिया। ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े गए वाहनों के खिलाफ अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले में वाहन चालक, वाहन मालिक के साथ ओवरलोड गिट्टी बेचने वाले क्रशर संचालक के अलावा ओवरलोड गिट्टी मंगाने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है।
बरही में रोका, डोकरिया से पकड़ा, छलक रही थी गिट्टियां
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम बरही के मजिस्ट्रेट अपनी कार से कहीं जा रहे थे। बरही नगर के चौक के पास गिट्टी छलकते हाईवा पर उनकी नजर पड़ी। इस मामले में उन्होंने पुलिस को उक्त वाहन को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा वाहन को रोके जाने के बाद वाहन वहां से भाग निकला। जिसे बरही से 5 किलोमीटर दूर डोकरिया में पकड़ा गया। इसी तरह तीन अन्य हाईवा वाहनों को खतौली रोड से पकड़ा गया। पकड़े गए सभी ओवरलोड वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया है।