December 15, 2024

अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

0

Administration takes major action against illegal mining

अवैध उत्खनन, कार्रवाई होते देख हुए रफूचक्कर भुआबिछिया के प्राथमिक स्कूल नए टोला के पास हो रहा हे अवैध उत्खन

Administration takes major action against illegal mining

संवाददाता ,श्याम

मंडला ! भुआ बिछिया वार्ड क्रमांक 15 में नेशनल हाईवे 30 से बरही सड़क निर्माण कंपनी द्वारा टोला स्कूल के पीछे मुर्रम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।जहां बच्चे खेलते हैं इस में उनके द्वारा बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिससे स्कूल भवन में भविष्य में दुर्घटना होने की भी संभावना बढ़ रही है। बता दें कि इसकी जानकारी पार्षद द्वारा स्थानीय मीडिया को दी। इसके बाद शिकायत कलेक्टर एवं एसडीएम से की गई। कलेक्टर द्वाता जांच टीम बनाते हुए पटवारी को स्थल जांच पंचनामा बनाने एवं मौके स्थिति निरीक्षण करने के आदेश दिए गए।

जैसा की मौके का निरीक्षण करने के आदेश के बाद पटवारी द्वारा स्थल जांच पंचनामा बनाया गया। जहां ग्राम भुज रेखा पटवारी हल्का क्रमांक 44 वार्ड नंबर १ राजस्व निरीक्षिक मंडल बिछिया जिला मंडला अंतर्गत अनावेदक शिवकुमार पिता रमेश कुमार मरकाम निवासी लड़ाईया टोला द्वारा अपने निजी भूमि खसरा 199/3 रखवा 1.566 हेक्टेयर कृषि भूमि मद में दर्ज है, जिसमें रकया 1107 वर्ग मीटर गहराई 6 मीटर पर अनावेदक द्वारा बगैर अनुमति के मिट्टी एवं मुर्रम खुदाई कर लिया गया। उक्त मिट्टी एवं मुर्रम को नेशनल हाईवे 30 मार्ग से नए टीला तक नव निर्माण मार्ग पर ले गए।
प्रोजेक्ट मैनेजर मौके से फरार-
बताया गया कि मिट्टी व मुर्रम जेबीसी एवं पोकलेन मशीन से खुदाई व डंपर वाहनों से डुलाई की गई। जिस स्थान से मिट्टी मुर्रम खुदाई की गई है उभी से लगी प्राथमिक शाला भवन संचालित है। भविष्य में प्राथमिक शाला भवन क्षतिग्रस्त होने एवं स्कूल में पढ़ाई करने वाले छोटे-छोटे बच्चों को असमय दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। शिवकुमार ने बताया कि उक्त मिट्टी मुर्रम एवं पोकलेन मशीन के प्रोजेक्ट मैनेजर राज नारायण शुक्ला जो की पंचनामा तैयार करते समय वाहन क्रमांक एमपी 34 जी 0817 से फरार हो गया। स्थल जांच पंचनामा मौके पर जांच के बाद तैयार कर हस्ताक्षर लिए गए हैं। जिसमें वार्ड पार्षद नरेंद्र धुर्वे एवं अन्य स्थानीय लोगों द्वारा हस्ताक्षर किया गया। उक्त जांच रिपोर्ट पटवारी द्वारा बनाई गई।

बताया गया कि स्कूल से लगी जमीन में मुर्रम का अत्यधिक उत्खनन बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ है एवं उनकी जान को भी खतरे में डालना है। ऐसे में प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई ठेकेदार पर की जानी चाहिए। जब इस मामले में जमीन मालिक से बात की गई तो उसने बताया कि मेरे द्वारा जमीन को खेती की जायक बनाने के लिए उन्हें अनुमति दी गई थी, जिसका उन्होंने लिखीत कार्रवाई की है लेकिन में लड़िया टोला में रहता हूं रात में लगातार उनके द्वारा उत्खनन किया गया और इतनी खुदाई कर दी गई जिसके लिए में जिम्मेदार नहीं हूं। इस बारे में जब स्थानीय लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह गुर्रम निर्माण कंपनी द्वारा खुदाई कर रोड़ में डाली गई है। जिस पर प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए। अब आगे देखना है कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja