मध्यप्रदेश के 230 विधायकों में से 93 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं – ADR
According to ADR, criminal cases are registered against 93 out of the 230 legislators in Madhya Pradesh
According to ADR, criminal cases are registered against 93 out of the 230 legislators in Madhya Pradesh.
मध्यप्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms)यानी ADR ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के 230 विधायकों में से कम से कम 93 के खिलाफ आपराधिक मामले (criminal cases)दर्ज हैं. इसमें से 52 कांग्रेस के और 39 भारतीय जनता पार्टी (BJP)के हैं. जिन विधायकों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं उसमें से 47 फीसदी पर गंभीर अपराध का मामला है. रिपोर्ट को ADR और मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच ने मिलकर तैयार किया है.