After vegetables, milk has become a problem for people; Sanchi milk has become costlier by Rs 2 per liter
MP में सांची दूध 2 रुपए प्रति लीटर तक महंगा; भोपाल में कल से नई कीमतें
भोपाल। मध्यप्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। 1 लीटर दूध पर 2 रुपए तक कीमत बढ़ाई गई है जबकि आधा लीटर दूध पर 1 रुपया बढ़ा है। इंदौर में सोमवार से ही रेट बढ़ चुके हैं जबकि भोपाल में 17 जुलाई से नए रेट लागू होंगे।

भोपाल में पैक्ड दूध में सबसे ज्यादा सांची की खपत होती है। यहां रोज सवा 3 लाख लीटर तक दूध की खपत हैं
recent visitors 242









