Ajax organization submitted a memorandum to SDM in the name of Collector regarding the incidents that took place in the hostels and the irregularities prevailing there.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। अजाक्स संगठन बैतूल जिला अध्यक्ष दशरथ धुर्वे की अगुवाई में अजाक्स संगठन आमला ईकाई ने दिनांक 24/09/2025 को छात्रावासों में घटित घटना एवं वहां व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर के नाम एस डी एम आमला को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने बताया छात्रावास मे हाल ही में घटित घटना वहां व्याप्त समस्या एवं छात्रावास में हो रही अनियमितताओं की जाँच कर उचित कार्यवाही की जावे साथ ही घटना की गंभीरता पूर्वक जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया | इस दौरान अजाक्स संगठन के तहसील अध्यक्ष रामानंद बेले संगठन के सक्रिय सदस्य शेषराव चौकीकर, देवानंद धुर्वे,राजाराम नागले,दिनेश सोनारे, नत्थू उईके,अनीता धुर्वे ,संगीता आत्राम ,राजेश सिंग़ड़े ,महोबे जी,हरिदास बड़ोदे कलीराम इवने एवं अन्य संगठन के सदस्यगण उपस्थित रहे।