कोविड-19 महामारी में बचाव कार्य करने वाले समस्त कोविड स्टाफ को बहाल किया जाए एवं संविदा नियुक्ति दी जाए:- डॉ सूर्यवंशी

All the Covid staff doing rescue work during Covid-19 pandemic should be reinstated and given contractual appointment:- Dr. Suryavanshi
All the Covid staff doing rescue work during Covid-19 pandemic should be reinstated and given contractual appointment:- Dr. Suryavanshi
भोपाल। कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ मध्यप्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ देवेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि कोविड-19 महामारी एवं बचाव कार्य के लिए कोविड स्टाफ़ आयुष चिकित्सक, दंत चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन एवं नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं 28 मार्च 2022 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा बजट का हवाला देकर समाप्त कर दी गई थी। आज कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ मध्यप्रदेश के तत्वधान में माननीय मुख्यमंत्री के नाम भोपाल कलेक्टर को पुनः बहाली एवं संविदा नियुक्ति दी जाने हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा गया और मांग की गई की तत्काल समस्त कोविड स्टाफ को पुनः बहाल किया जाए।

पिछले 2 वर्ष से लगातार कोविड स्टाफ दुवारा पुनः बहाल की सरकार से मांग की जा रही है। कोविड स्टाफ को पुनः सेवा में लिए जाने हेतु मध्यप्रदेश के 200 से अधिक विधायको ने मुख्यमंत्री जी को समर्थन पत्र लिखा व समय समय पर विधानसभा में मुद्दा भी उठाया गया। परन्तु आज दिनांक तक कोरोना योद्धाओं को सरकार दुवारा सेवा में नही लिया गया। कोविद 19 आयुष चिकित्सक संघ ने आज पुनः कलेक्टर भोपाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बहाली की मांग की।
ज्ञापनकर्ता कोविड-19 आयुष चिकित्सक संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ देवेंद्र सूर्यवंशी, डॉ प्रिया आर्य, डॉ हर्षा पाटिल, डॉ रेणु मिश्रा, डॉ चंद्रकांता वर्मा, डॉ सना मंसूर, डॉ पुष्पेंद्र मीना लैब टेक्नीशियन रचना साहू, नरेंद्र लोधी, स्वेता, प्रियंका सिंह, देवेंद्र चौधरी, तरवार जगदीश, स्टाफ नर्स कंचन, ममता सोनी, दीपिका आदि प्रमुख ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन सौंपा।