अंबेडकर महाविद्यालय ने युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी जी की जन्म जयंती, किया सामूहिक सूर्य नमस्कार ।
Ambedkar College celebrated Swami Ji’s birth anniversary as Youth Day and performed Surya Namaskar collectively.
- स्वामी जी के विचारो को करे आत्मसात ( मुक्ता ढोलेकर )
- स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर डाला प्रकाश ।
- भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती रविवार को भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । वहीं छात्र छात्राओं की मौजूदगी में महाविद्यालय परिवार द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई । आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन भागीदारी अध्यक्ष डाक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय
आमला मुक्ता ढोलेकर उपस्थित रही। मुक्ता ढोलेकर ने इस मौके पर अपने उद्बोधन में म कहा आप सभी जीवन में स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करे इस दौरान उन्होंने स्वामी जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला वहीं योग के बारे में बात करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए योग के माध्यम से हम अपने शरीर को और मन को भी स्वस्थ रखें । महाविद्यालय के प्राचार्य जी आर डोंगरे ने कहा हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन मनाया जाता है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के योगदान और उनके विचारों को याद करने, उन्हें युवाओं के बीच प्रेरित करने का मौका होता है। साल 1984 में इस दिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में घोषित होने के बाद से ही इसे पूरे देश में मनाया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनभागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर, समिति के सदस्य अशोक झा ,अपर्णा बोस,महाविद्यालय के शिक्षक आदरणीय डॉ पीके मिश्रा ,डॉ जगदीश पटैया ,डॉ लोकेश झड़बड़े ,डॉ मनोज राणा ,डॉ सतीश बागड़े ,श्रीमती गीता माली ,डॉ पंचम कावड़े,डॉ आलम सर,शिक्षक आशीष सोनी , सोनपुरे मेडम समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।